chaturgrahi yog

बना 4 ग्रहों का दुर्लभ संयोग, बदलेगा इन राशियों की तकदीर chaturgrahi yog

chaturgrahi yog :  ज्योतिष शास्त्र (chaturgrahi yog) के अनुसार जब किसी ग्रह की युति होती है तो इसका असर सभी (chaturgrahi yog) 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस वक्त मकर राशि में मंगल, बुध, शुक्र और शनि की युति हो रही है। ग्रहों के इस युति योग से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। मकर राशि में चतुर्ग्रही योग से 4 राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में।

chaturgrahi yog

chaturgrahi yog
chaturgrahi yog

पंचग्रही योग बढ़ा रहा यूक्रेन और रुस में तनाव, भारत पर पड़ेगा क्या असर? Ukraine Russia War

सपने में जंगल दिखने का मतलब, शुभ या अशुभ Dream Interpretation

मेष (Aries)
इस राशि के 10वें भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से बिजनेस में आर्थिक लाभ होगा। नई नौकरी का प्रस्ताव या जॉब में प्रमोशन का योग बनेगा। इसके अलावा आर्थिक पक्ष मजबूत रहने की प्रबल संभावना है। कुंडली का दसवां भाव करियर और कर्म को दर्शाता है।

वृषभ (Taurus)
भाग्य स्थान पर चतुर्ग्रही योग बन रहा है। चतुर्ग्रही के शुभ प्रभाव से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वह पूरा होगा। करियर में तरक्की के प्रबल योग हैं। बिजनेस में आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ काम का विस्तार भी होगा।

Vastu Tips हर परीक्षा-इंटरव्‍यू में पाना चाहते हैं सफलता? तो करें ये उपाय

मार्च 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट fasts and festivals

तुला (Libra)
सुख भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से सुख के साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में सैलरी बढ़ सकती है। इसके साथ ही जो काम लंबे समय से अटका पड़ा था वह पूरा होगा। व्यापार में आर्थिक निवेश से आर्थिक लाभ हो सकता है।

वृश्चिक (Scorpio)
पराक्रम भाव में चतुर्ग्रही योग बन रहा है। इस योग के प्रभाव में पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही कार्यस्थल पर यश मिलेगा। परिवार में भाई-बहनों से आर्थिक सहयोग मिलेगा। शत्रुओं पर विजय हासिल कर सकते हैं। व्यापार में धन लाभ होगा। इसके अलावा आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है।

chaturgrahi yog
chaturgrahi yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।