Chandan ke upay 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

चंदन के इन आसान उपायों को करने से चमकेगी किस्मत, दूर होगी सभी परेशानियां Chandan ke upay

Chandan ke upay : चंदन का उपयोग पूजा-पाठ में विशेष रूप से किया जाता है। ये कई रूपों में पाया जाता है जैसे रक्त चंदन, गोपी चंदन आदि। इसकी प्रकृति शीतल होती है। भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में चंदन का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है। इसके उपायों से ग्रह दोष भी शांत होते हैं। आगे जानिए चंदन से जुड़े कुछ खास उपाय…

Chandan ke upay 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

रोज घर से निकलते समय नाभि में चंदन का इत्र लगाने से संपन्नता और वैभव बढ़ता जाता है।

चंदन की माला को मानसिक शांति एवं लक्ष्मी प्राप्ति के लिए भी गले में धारण करने से लाभ होता है।

मां दुर्गा की उपासना लाल चंदन की माला से करनी चाहिए। इससे मंगल ग्रह के दोष भी दूर होते हैं।

कम मेहनत कर बड़ी सफलता हासिल करते हैं इन राशियों के लोग, धन और वैभव की नहीं रहती कमी 

विवाह में देरी हो रही हो तो किसी विष्णु मंदिर में चंदन का दान करने से समस्या का निदान हो जाता है।

सफेद चंदन की माला से महासरस्वती, महालक्ष्मी मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का जाप करना विशेष शुभफलप्रद होता है।

चंदन का तिलक लगाने से पापों का नाश होता है और देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय ये गलतियां करना पड़ सकता है भारी 

धर्म ग्रंथों के अनुसार, जिस घर में प्रतिदिन चंदन का उपयोग पूजा-पाठ में किया जाता है, वहां रोग और शोक नहीं होते हैं और सकारात्मक माहौल बना रहता है।

गुरु ग्रह अनुकूल न हो तो रोज नहाते समय पानी में थोड़ा सा चंदन डालना चाहिए और चंदन का तिलक लगाना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Chandan ke upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in