Chanakya Neeti

ये 4 बातें दूसरों को बताने से हो सकता है भारी नुकसान Chanakya Neeti

Chanakya Neeti : चाणक्‍य नीति (Chanakya Neeti) में जीवन से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। आचार्य चाणक्य (Chanakya Neeti) ने नीति शास्त्र में निजी जीवन, नौकरी, व्यापार, रिश्ते, मित्रता, शत्रु आदि जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए हैं। आमतौर पर तो लोगों को इनकी बताई गई बातें भले ही कठोर लगती हैं लेकिन ये बातें व्यक्ति को सही और गलत का भेद बताती हैं। आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को जीवन में सफल बनने के लिए प्रेरित करती हैं।

Chanakya Neeti चाणक्य नीति शास्त्र

Chanakya Neeti
Chanakya Neeti

बृहस्पति इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, रहेंगे मालामाल Guru

आचार्य चाणक्य को भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में गिना जाता है। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और रणनीतिकार होने के साथ ही अर्थशास्त्र के मर्मज्ञ भी थे। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसी 4 बातों का उल्लेख किया है जिसका जिक्र मनुष्य को किसी दूसरे से भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यदि वह ऐसा करता है तो उसे नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें।

किस्मत वाले लोगों की अंगुलियों पर होते हैं ये छोटे-छोटे खास निशान Palmistry

1. अक्सर व्यक्ति दुखी होता है तो वह एक सहारा ढूंढता है। ऐसे में वो अपने करीबियों से अपना दुख भी साझा करता है। जैसे उसके साथ क्या हुआ, या किसी ने उसका अपमान किया। लेकिन आचार्य चाणक्य कहते हैं ऐसी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए। यदि वह आपका मित्र भी होगा तो भी वह आपके सामने तो आपको सांत्वना देगा लेकिन पीठ पीछे आपकी हंसी उड़ाएगा। इसलिए आप ऐसी नौबत ही न आने दें।

Shani Dev चमत्कारों से भरा है शनिदेव का ये मंदिर, यूपी में है स्थित

2. पति पत्नि का रिश्ता बेहद खास होता है। ऐसे में इस रिश्ते में किसी तीसरे का दखल नहीं होना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दांपत्य जीवन से जुड़ी की बातें ऐसी होती है जो सिर्फ पति और पत्नी के बीच ही रहनी चाहिए। यदि पति-पत्नी के बीच की बातें बाहर चली गईं तो इससे वैवाहिक जीवन में दरार पड़ सकती है। इसलिए अपने दांपत्य जीवन से जुड़ी बातें किसी से भी न साझा करें, फिर चाहे वो आपका करीबी मित्र ही क्यों न हो।

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को दें राशि अनुसार खास गिफ्ट

3. जीवन में कभी न कभी ऐसा समय आता है जब मनुष्य को आर्थिक रूप से परेशानी होती है। हो सकता है आपको ऋण तक लेना पड़ जाए। लेकिन ऐसी बातों को आप अपने तक ही सीमित रखें। यदि आपने ये बातें दूसरों से कहीं तो एक तो वो लोग आपसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे और दूसरा हो सकता है आपने भरोसा करके उन्हें बातें बताई हों लेकिन वो आपकी इन बातों को गोपनीय न रखें और सबको बता दें।

Chanakya Neeti
Chanakya Neeti

4. आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस तरह अपने आर्थिक नुकसान की जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए, ठीक वैसे ही किसी को इस बात का जिक्र भी बिल्कुल न करें कि आपके पास कितनी धन-संपत्ति है। यदि आपने किसी से जिक्र किया तो उनके मन-मस्तिष्क में अनेकों सवाल उठेंगे और हो सकता है वो आपसे ईर्ष्या भी करने लगें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।