Chakla Belan : वास्तु शास्त्र में किचन की दिशा, उसमें रखी चीजों और उनके उपयोग के तरीके को बहुत महत्व दिया गया हैै। तकरीबन हर घर में रोटी बनाने के लिए रोजाना इस्तेमाल होने वाला चकला-बेलन इन महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन खरीदने से लेकर उसे इस्तेमाल करने और उसके बाद उसे रखने के तरीके तक के बारे में कई जरूरी बातें बताई गईं हैं। ऐसा न करने से परिवार को आर्थिक हानि जैसे कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।
चकला-बेलन से जुडे़ जरूरी नियम
– चकला-बेलन का उपयोग रोटी बनाने में होता है, जिससे मिली ऊर्जा से हमारा जीवन चलता है। लिहाजा इसे खरीदने का सही दिन चुनना जरूरी है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।
लाइफ पार्टनर life partner के लिए भाग्यशाली होते हैं इन राशियों के लोग
– चकला-बेलन को हमेशा साफ रखें। कई लोग रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन को रोजाना साफ नहीं करते हैं। ऐसा करना पैसे और सेहत दोनों के लिए नकारात्मक होता है। इससे पैसों की तंगी आती है।
– चकला-बेलन को इस्तेमाल करने के बाद धोकर साफ जगह पर रखें। लेकिन इसे ना तो उल्टा रखें और ना ही अनाज, आटे के डिब्बे पर रखें। ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।
बेहद खास है 22 अक्टूबर तक का समय, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
– कभी भी टूटा हुआ चकला-बेलन इस्तेमाल न करें।
– रोटी बेलते समय आवाज करने वाला चकला-बेलन भी इस्तेमाल न करें। इससे घर में झगड़े बढ़ते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।