budh ka rashi privartan : 22 सितंबर 2021 को बुध ग्रह अपनी राशि कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। तुला राशि में पहले से ही उसके स्वामी ग्रह शुक्र मौजूद हैं। लिहाजा 22 सितंबर से तुला राशि में बुध और शुक्र मिलकर युति बनाएंगे जिसका सभी 12 राशियों पर अहम असर होगा। बुध कारोबार, कैरियर के भी कारक ग्रह हैं, वहीं शुक्र सुख-सौंदर्य-समृद्धि के कारक हैं। जानते हैं बुध का राशि परिवर्तन और बुध-शुक्र की युति किन राशियों के लिए सौभाग्यशाली साबित होगी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा समय
मेष (Aries):
मेष राशि के जातक के करियर के लिए यह समय शानदार रहेगा। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी और उसका अच्छा फल भी मिलेगा। आपका काम करने का तरीका निखरेगा।
मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि के लोगों के करियर के लिए भी यह शुभ समय होगा। खासतौर पर नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है। मान-सम्मान मिलेगा। परिवार में खुशहाली रहेगी।
तीन टांगों वाले मेंढक को घर या आफिस में रखने से होते हैं क्या फायदे
कन्या (Virgo):
कन्या राशि के जातकों के लिए परिवार के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा साबित होगा। फिर चाहे बात रिश्तों की हो, पारिवारिक कारोबार की हो या धन-संपत्ति की हो। उन्हें बुजुर्गों का प्रेम भी मिलेगा।
तुला (Libra):
इस राशि के जातकों के करियर के लिए बुध का राशि परिवर्तन शुभ है। खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा। पुराना अटका हुआ पैसा मिलेगा। प्यार-शादी के लिए समय अच्छा है। तारीफ होगी।
इस दिशा में मुंह करके सोने से बरसती है कुबेर की कृपा, मिलता है धन
धनु (Sagittarius):
धनु राशि के लोगों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट, बिजनेस में नया ऑर्डर मिलने के प्रबल योग हैं। परिवार सहयोग मिलेगा और घर में खुशियां रहेंगी। मानसिक सुख-शांति का अनुभव होगा।
मकर (Capricorn):
इस राशि के जातकों को करियर में नए अवसर मिलेंगे। मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है या मनचाही नौकरी मिल सकती है। कुल मिलाकर बुध का राशि परिवर्तन जीवन में बेहतरी लाएगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।