Budh Dev Rashi Parivartan April 2022: बुध ग्रह (Budh Dev) ने वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है। आज यानी कि 25 अप्रैल को हुआ बुध का राशि परिवर्तन बेहद अहम है। बुध ने मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश किया है। आमतौर पर बुध 21 दिन में गोचर करते हैं लेकिन इस बार वे 67 दिनों तक एक ही राशि यानी कि वृषभ में रहेंगे। दरअसल, बुध 25 अप्रैल से 10 मई तक वृषभ में सीधी चाल चलेंगे और फिर उसके बाद 3 जून तक वक्री रहेंगे। इस दौरान बुध 27 दिन तक अस्त भी रहेंगे। बुध की स्थिति में इतने सारे परिवर्तनों का शुभ-अशुभ असर सभी 12 राशियों पर होगा।
Budh Dev Rashi Parivartan April 2022
इन 3 राशि वालों के मालामाल होने के प्रबल योग Surya and Chandra
इन 2 राशि वालों के लिए खुशखबरी, कोई बदलेगा वाहन तो… Shanidev
इन राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध का वृषभ राशि में प्रवेश 4 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। बुध उन्हें धन, करियर, अध्ययन आदि में खूब लाभ पहुंचाएंगे।
मेष (Aries) – बुध राशि परिवर्तन मेष राशि वालों को खूब राहत देगा। उनकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। आय बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कामकाज में सुधार होगा। छात्रों का अध्ययन अच्छा चलेगा।
साप्ताहिक राशिफल 25 अप्रैल से 1 मई 2022 Weekly Horoscope
आपको मालामाल बना सकते हैं रावण संहिता ये उपाय Ravana Samhita
वृषभ (Taurus) – वृषभ राशि के जातकों को यह समय नई नौकरी दिला सकता है। वे करियर में ऊंची उड़ान भर सकते हैं। कारोबारियों को भी खूब मुनाफा होगा। घर में रिनोवेशन करा सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय उन्हें खूब खुशहाली देगा।
मिथुन (Gemini) – बुध गोचर मिथुन राशि के जातकों के जीवन में खुशियों की सौगात देगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। घर-गाड़ी खरीद सकते हैं। निवेश से लाभ होगा। दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा।
तुला (Libra) – बुध का वृषभ राशि में प्रवेश तुला राशि के जातकों की पुरानी समस्याओं को दूर कर देगा। उनके जीवन के तकरीबन हर क्षेत्र में बेहतरी आएगी। धन लाभ होगा। रुके हुए काम आसानी से बनने लगेंगे। घर-गाड़ी खरीद सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।