Untitled 1 copy 1
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

ये पांच राशि के जातक बनेंगे धनवान, 7 जुलाई के बाद बन रहा बुधादित्य योग Buddhaditya Yoga

Buddhaditya Yoga : ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और बुध का एक ही राशि में होना बेहद शुभ माना जाता है। 7 जुलाई 2021 को बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे, जहां सूर्य पहले से विराजमान हैं। सूर्य और बुध का एक साथ मिथुन राशि में होना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होगा। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य और बुध का एक ही राशि में आना शुभ रहने वाला है। Buddhaditya Yoga

Untitled 1 copy 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कुंभ राशि Buddhaditya Yoga
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का मिथुन राशि में एक साथ कुंभ राशि के लिए भी शुभ समय लेकर आया है। इस दौरान धनलाभ होगा। मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी और व्यापार में तरक्की का समय है। परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा।

धनु राशि Buddhaditya Yoga
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का मिथुन राशि में एक साथ रहना धनु राशि के जातकों के लिए धनलाभ और तरक्की लेकर आया है। इस राशि के लोगों के लिए यह समय शुभ एवं धन लाभदायक है। इनके लिए नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस दौरान इन लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। जो लाभदायक और पुण्य प्रदान करने वाला होगा।

वृश्चिक राशि Buddhaditya Yoga
मिथुन राशि में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध का एक साथ रहना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है। इस दौरान इन्हें धन- लाभ हो सकता है। लेनदेन या निवेश से फायदा होगा। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। नया वाहन या मकान खरीदने का योग है। कार्यों में सफलता मिलेगी।

तुला राशि Buddhaditya Yoga
7 से 16 जुलाई तक सूर्य और बुध एक ही राशि, मिथुन राशि में होने से तुला राशि के लिए यह समय किसी भी वरदान से कम नहीं होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लेन-देन और निवेश के लिए यह समय बेहद शुभ होगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मिथुन राशि

सूर्य और बुध एक साथ Buddhaditya Yoga
बुध 7 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां सूर्य पहले से विराजमान हैं। इससे मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा। दांपत्य जीवन सुख मय और मंगलकारी होगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। हर जगह आपके कार्यों की सराहना होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Buddhaditya Yoga
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in