homemade tasty and easy sweet recipes for diwali 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

मनपसंद भोग Bhog लगाने से जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं देवी-देवता, जानिए किस भगवान को क्‍या चढ़ाएं

बिना भोग (Bhog) के भगवान की पूजा अधूरी होती है, फिर चाहे वह भोग गुड़ की छोटी सी डली का हो या 56 प्रकार के व्‍यंजनों का। कहते हैं कि भगवान तो भक्ति-भाव से चढ़ाई गई छोटी सी चीज को भी स्‍वीकार कर लेते हैं लेकिन भगवान को उनका प्रिय भोग चढ़ाना अच्‍छा होता है। धर्म-पुराणों में सभी देवी-देवताओं के प्रिय भोग के बारे में बताया गया है। आज जानते हैं कि किस देवी-देवता को प्रसन्‍न करने के लिए कौन सा भोग उन्‍हें अर्पित करना चाहिए।

homemade tasty and easy sweet recipes for diwali 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

गणपति
भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय हैं। उन्‍हें मोतीचूर या बेसन के लड्डू चढ़ाए जाते हैं, वहीं कई तरह के मोदक भी उन्‍हें अर्पित किए जाते हैं।

भगवान शिव
भगवान शिव को पंचामृत बहुत प्रिय है। यह दूध, दही, घी, शक्‍कर, शहद से मिलकर बनता है। इसके अलावा उन्‍हें भांग भी बहुत पसंद है।

पैसों की बचत करने में माहिर होते हैं इन राशियों के लोग, क्या आप हैं शामिल 

भगवान विष्णु
श्री हरि यानी कि भगवान विष्णु को पूजा में खीर या सूजी के हलवे का भोग लगाना चाहिए। याद रखें कि उनके भोग को प्रसाद के रूप में बांटते समय उसमें तुलसी जरूर मिलाएं। ऐसा करने से भगवान सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

देवी दुर्गा
शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा को पूजा में सफेद मिठाइयां चढ़ाना चाहिए। खासतौर पर दूध से बने भोग उन्‍हें बहुत प्रिय हैं, जैसे- खीर, नारियल-मावे की बर्फी, मालपुए, सूजी का हलवा आदि।

सूर्य का राशि परिवर्तन, इन लोगों पर सूर्यदेव की रहेगी विशेष कृपा, चमक उठेगी किस्मत

देवी सरस्वती
ज्ञान की देवी सरस्वती को भी भोग में सफेद चीजें चढ़ाना चाहिए। जैसे- पंचामृत, दूध-दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू। वसंत पंचमी की पूजा में देवी सरस्‍वती को धान का भोग खासतौर पर लगाया जाता है।

हनुमान जी
हनुमानजी की कृपा पाने के लिए उन्‍हें चोला चढ़ाना सबसे अच्‍छा होता है। इसके साथ ही उन्‍हें भोग में मोतिचूर और बेसन के लड्डू प्रिय हैं। इसके अलावा उन्‍हें हलवा, पंच मेवा, गुड़ से बने लड्डू, मीठा पान चढ़ाने से वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Bhog
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in