tomato 1 ganeshavoice.in अचानक बढ़ जाए ब्लड शुगर लेवल तो पीएं ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स, झट से होगा आराम Best Juices for Diabetes Control
घरेलू नुस्खे राशिफल

अचानक बढ़ जाए ब्लड शुगर लेवल तो पीएं ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स, झट से होगा आराम Best Juices for Diabetes Control

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in अचानक बढ़ जाए ब्लड शुगर लेवल तो पीएं ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स, झट से होगा आराम Best Juices for Diabetes Control

Best Juices for Diabetes Control : डायबिटीज के मरीजों को सबसे पहले जो सलाह दी जाती है वह यही है कि उन्हें अपना ब्लड शुगर लेवल हर हाल में अंडर कंट्रोल रखना चाहिए। क्योंकि, डायबिटीज से जुड़ी कॉम्प्लिकेशन्स से बचे रहने और अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए डायबिटिक्स को अपने रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर बढ़ने से रोकना ज़रूरी बताया जाता है।

tomato 1 ganeshavoice.in अचानक बढ़ जाए ब्लड शुगर लेवल तो पीएं ये 4 हेल्दी ड्रिंक्स, झट से होगा आराम Best Juices for Diabetes Control
Best Juices for Diabetes Control

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डायबिटीज में खाली पेट पीएं ये जूस
लेकिन, कई बार ब्लड शुगर लेवल अचानक से बहुत अधिक बढ़ जाता है। खासकर, खाने-पीने की कुछ चीज़ों के सेवन के बाद ग्लूकोज लेवल बहुत तेज़ी से बढ़ जाता है जिसके बाद लोगों की चिंता भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति का अक्सर सामना करने वाले लोगों के लिए कुछ विशेष सब्ज़ियों के जूस का सेवन लाभकारी साबित होता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, डायबिटीज के मरीज इन हेल्दी जूस का सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं। इससे उनका ब्लड शुगर लेवल आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

सलाद खाने से पेट को हो सकता है नुकसान! Raw Salads and Digestion

सदाबहार के फूल और पत्तियां
घर के गमलों और बगीचों में आसानी से उगने वाले पौधे मैडागास्कर या सदाबहार की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होती हैं। दरअसल, इस पौधे की पत्तियों में एल्कलॉइड नाम तत्व मौजूद होता है जिससे, पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को कार्य करने में मदद होती है। ये सेल्स इंसुलिन का उत्पादन करती हैं जिससे रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा बढ़ती नहीं और डायबिटीज की स्थिति को मैनेज करने में मदद होती है।

अगले 30 दिनों तक यह कार्य किए तो लाइफ पर पड़ेगा बेड इफैक्ट

टमाटर का जूस
लाइकोपिन से भरपूर टमाटर का सेवन डायबिटीज में काफी लाभकारी है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसी तरह टमाटर में पाया जाने वाला तत्व प्यूरिन रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

ककड़ी
पानी और विटामिन सी से भरपूर ककड़ी और खीरा जैसी सब्ज़ियां भी डायबिटिक्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं। या सब्ज़ी विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम सहित डायटरी फाइबर और विटामिंस से भरपूर होती है। इसीलिए, ककड़ी का जूस पीने से इन सभी पोषक तत्वों का प्रभाव शरीर पर पड़ता है और रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है।

यदि चाहते हैं भाग्‍य का साथ तो हर सुबह करें ये आसान काम, चमक जाएगी किस्‍मत 

करेले का जूस
डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला रामबाण दवा की तरह काम करता है। दरअसल, केरेले की सब्जी में पाए जाने वाले विभिन्न विटामिंस जैसे विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी के अलावा विटामिन बी ग्रुप के तत्व थायमिन और राइबोफ्लेविन डायबिटीज को अंडर कंट्रोल रखने का कार्य करता है। ये सभी तत्व पैंक्रियाज को इंसुलिन के उत्पादन में सहायता करते हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल लो रहता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in