black dog 1 ganeshavoice.in क्या आप जानते हैं काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदें ? Benefits of feeding bread to dog
ज्योतिष जानकारी राशिफल

क्या आप जानते हैं काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदें ? Benefits of feeding bread to dog

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in क्या आप जानते हैं काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदें ? Benefits of feeding bread to dog

Benefits of feeding bread to dog : आज कल लोग कुत्ता पालने में अधिक रुचि रखते हैं। कुत्ते पालने की शौक इन दिनों काफी बढ़ता जा रहा है। कुत्ता तेज दिमाग का जानवर है। यही कारण है कि इसे इंसान का अच्छा साथी माना जाता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक कुत्ता भगवान कालभैरव का वाहन है। इसके अलावा इसे शनि और केतु का भी प्रतीक माना गया है। कुत्ते को पालना और रोटी खिलाना इंसान के लिए किस प्रकार भाग्यशाली साबित होता है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। काले कुत्ते को रोटी खिलाने के क्या-क्या फायदे हैं, इसे जानते हैं।

black dog 1 ganeshavoice.in क्या आप जानते हैं काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदें ? Benefits of feeding bread to dog

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता है

ज्योतिष शास्त्र में कुत्ता को शनि और केतु का प्रतीक माना जाता है। जिनकी भी कुंडली में शनि और केतु की दशा ठीक नहीं होती है, उन्हें काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए। इससे शनि-केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होता है और जीवन में शुभता बनी रहती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार काल कुत्ता कालभैरव की सवारी है। ऐसे में कालभैरव की सवारी को खिलाने से कालभैरव प्रसन्न होते हैं। जिससे आकस्मिक मृत्यु का खतरा टल जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस कुंडली के काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए काला कुत्ता पालना शुभ होता है। काला कुत्ता पालने और उसे रोज रोटी खिलाने से काल सर्प दोष दूर हो जाता है।

किस्मत संवारते हैं हींग के ये अचूक टोटके, दूर हो जाएंगे सारे संकट 

संतान के लिए भी कुत्ता पालना है शुभ

धार्मिक मान्यता है कि संतान सुख की चाहत रखने वालों को कुत्ता पालना चाहिए। इसके अलावा संतान की अच्छी सेहत के लिए भी कुत्ते पालने की सलाह देते हैं। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि कुत्ता अपने मालिक पर आने वाले संकट को अपने ऊपर ले लेता है। जिससे घर के मुखिया सुखी संपन्न रहता है। इसके अलावा काला कुत्ता पालने से धर में किसी प्रकार की प्रेत बाधाएं नहीं आती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in