Basant Panchami
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

Basant Panchami कब है बसंत पंचमी? जानिए पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Basant Panchami : माघ शुक्ल पंचमी के दिन बसंत पंचमी (Basant Panchami) का उत्सव मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार 5 फरवरी 2022, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना की जाती है। बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। साल 2022 में बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में जानते हैं।

Basant Panchami 2022 बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

Basant Panchami
Basant Panchami

 यहां टॉयज प्लेन चढ़ाने से पूरी होती है विदेश जाने की इच्छा

Basant Panchami – बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022, दिन शनिवार को है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 03 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा। जिसका समापन अगले दिन यानि 6 फरवरी 2022, रविवार की सुबह 03 बजकर 46 मिनट पर होगा। पौराणिक शास्त्रों के मुताबिक बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले करना शुभ है।

Basant Panchami – कैसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न
विद्या, और ज्ञान की देवी को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी खास अवसर होता है। ऐसें मां शारदे को प्रसन्न करने के लिए स्नाक के बाद सफेद या पीले वस्त्र धारण करें। पूरब या उत्तर की ओर मुंह करके पूजा शुरू करें। पीले वस्त्र पर मां सरस्वती की स्थापना करें।

Kuber mantra कुबेर कर देंगे मालामाल, यदि करेंगे यह काम

इसके बाद रोली चंदन केसर, हल्दी, अक्षत, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा इत्यादि प्रसाद के तौर पर उनके सामने रखें। पूजा के दौरान मां शारदे को सफेद चंदन, सफेद या पीले फूल दाएं हाथ से चढ़ाएं। माता को केसर मिला हुआ खीर अर्पित करना उत्तम होगा। फिर हल्दी या स्फटिक का माला से ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः’ इस मंत्र का जप करें।

Rahu Gochar इन राशि वालों को शेयर और व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग

बसंत पंचमी का महत्व (Basant Panchami Importance)
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बह्मा के मुख से मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उपासना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक मां शारदे की पूजा करने से ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद मिलता है।

Basant Panchami

वहीं बसंत पंचमी (Basant Panchami) को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। शिक्षा या कोई भी नए काम के लिए बसंत पंचमी का दिन शुभ है। इसके अलावा गृह प्रवेश के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in