bad phase of life: कहते हैं कि (bad phase) जीवन में सच्चे दोस्तों- अपनों की पहचान बुरे वक्त में ही होती है। इसी तरह (bad phase) व्यक्ति की असली योग्यता, समस्याओं से जूझने के जज्बे की पहचान भी बुरे वक्त में ही होती है। इससे ही पता चलता है कि व्यक्ति असल में कितना क्षमतावान है। महान विद्वान आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जो आपको बुरे से बुरे वक्त से निपटने में बहुत काम आएंगी।
bad phase of life
चाणक्य नीति से हर मुश्किल हो जाएगी आसान
– चाणक्य नीति कहती है कि परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों न हो उससे डरें नहीं। डर व्यक्ति को कमजोर बनाता है। इसलिए हर हाल में अपनी सोच सकारात्मक रखें और जीतने का जज्बा रखें।
– ठंडे दिमाग से सोचना कई बार ऐसे रास्ते दिखा देता है, जिनसे हम आसानी से बुरे वक्त से उबर सकते हैं। लेकिन चिंता, भय के कारण हम सही जवाब तक पहुंच नहीं पाते हैं।
इन राशि वालों को होने वाला बड़ा धनलाभ! Sun Transit
17 मई तक इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान! Mangal
– विकट से विकट परिस्थिति से उबरने के लिए जरूरी है कि वर्तमान में जिया जाए। कई बार अतीत के बुरे अनुभव और भविष्य की चिंता हमें मौजूदा समस्या से निपटने ही नहीं देते हैं। बेहतर होगा कि वर्तमान का सही तरीके से विश्लेषण करके मुताबिक रणनीति बनाएं और समस्या से निपटें।
– बुरे वक्त से निपटने में पैसा बहुत मददगार साबित होता है। इसलिए पैसों की बचत करने की आदत डालें क्योंकि बुरा वक्त कहकर नहीं आता है।
धन वर्षा का शुरू हो गया समय, बैशाख महीने के त्योहार Baishakh Month 2022
जानिए आपके लिए कैसे बीतेंगे यह 7 दिन Weekly Horoscope
– आत्मविश्वास बहुत जरूरी चीज है, यदि आप में आत्मविश्वास है तो आप मुश्किल से मुश्किल चुनौती का भी सामना कर सकते हैं। जबकि आत्मविश्वास की कमी समस्या को कई गुना बढ़ा देती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।