ज्योतिष Astrology के मुताबिक कुछ राशि का स्वभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है। राशियां भी कई तरह से निकाली जाती हैं। यहां जानिए उन 4 राशियों और नाम के पहले अक्षर के बारे में जो बहुत गुस्सैल स्वभाव की मानी जाती हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
ज्योतिष के मुताबिक राशियां तीन तरह से निकाली जाती हैं। पहली वो राशि जो ग्रह नक्षत्रों की गणना करके निकाली जाती है, इसे चंद्र राशि कहा जाता है। दूसरी आपकी जन्म तिथि के हिसाब से निकलती है, इसे सूर्य राशि कहा जाता है और तीसरी राशि आपके नाम के पहले अक्षर से निकाली जाती है, इसे नाम राशि कहा जाता है।
व्यक्ति के जीवन को ये सभी राशियां किसी न किसी तरह से प्रभावित करती हैं। इन राशियों की प्रकृति और स्वामी ग्रह का असर कहीं न कहीं, व्यक्ति के व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। यहां जानिए उन चार नाम राशियों के बारे में जिनका स्वभाव काफी गुस्सैल माना जाता है। ये लोग जब गुस्से में होते हैं, तो कुछ भी बोल देते हैं, लेकिन इनका मन बिल्कुल साफ रहता है। जानिए इन राशियों के बारे में…
इस मंदिर में की जाती है योनि की पूजा, जानें क्या है इसका रहस्य ?
B अक्षर
जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है, वो काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। इन लोगों में सहन शक्ति बिल्कुल नहीं होती। जरा सी गलत बात देखते ही ये आग बबूला हो जाते हैं। कई बार ये गुस्से में काफी अनापशनाप बोल देते हैं। बाद में इस व्यवहार के कारण इन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है।
हर तरह के हालात से निपटकर आगे बढ़ते हैं इन राशि के लोग Astrology
H अक्षर
जिन लोगों का नाम H अक्षर से शुरू होता है, उन्हें अपना आत्मसम्मान बहुत प्रिय होता है। ऐसे लोग अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनका क्रोध पर कोई नियंत्रण नहीं होता, हालांकि ये लोग काफी भावुक होते हैं और जिससे भी जुड़ते हैं, पूरे मन से जुड़ते हैं। जिनसे ये प्यार करते हैं, उनके लिए कुछ भी सुनना पसंद नहीं करते हैं।
दीपावली से भी ज्यादा बड़ी है श्राद्ध पर्व की अष्ठमी, कैसे करें राशिनुसार पूजन
L अक्षर
L अक्षर वाले लोगों को अपनी बात मनवाने की आदत होती है। इनका गुस्सा इनकी नाक पर रखा रहता है, लेकिन अगर कोई इन्हें प्यार से संभाले तो ये जल्दी शांत भी हो जाते हैं। इन के मन में किसी के लिए कोई गलत भावना नहीं होती। लेकिन ये खुद के और करीबियों के बारे में कुछ भी गलत सुनना पसंद नहीं करते हैं।
मिट्टी के मटके से जुड़ी है आपके घर की खुशियां, जानिए काम की बात
P अक्षर
P अक्षर वाले लोग भी काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। इन्हें अगर एक बार गुस्सा आ जाए तो उसे शांत करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन ये लोग मन के साफ होते हैं। इनके मन में किसी को लेकर गलत भावना नहीं रहती। इनसे किसी का दुख देखा नहीं जाता।
R अक्षर
R अक्षर से जिनका नाम शुरु होता है, वो अपने परिवार से बहुत अटैच होते हैं। वैसे तो ये लोग कूल होते हैं। लेकिन अगर कोई इनके परिवार के बारे में कुछ कहे, तो इनका पारा चढ़ते देर नहीं लगती। ये सामने वाले से झगड़ने को तैयार हो जाते हैं। परिवार के लिए ये किसी से भी संबन्ध तोड़ सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।