Astro Tips For Nails cut

रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips

Astro Tips For Nails cut : हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र, (Astro Tips) ज्‍योतिष शास्‍त्र में कई कामों को करने की मनाही की गई है। वहीं कुछ कामों (Astro Tips) को किसी खास समय में न करने के लिए कहा गया है। मान्‍यता है कि इन नियमों का पालन न करने से अशुभ फल मिलता है। ऐसे ही कामों में से एक काम है रात में नाखून काटना। अक्‍सर घर के बड़े-बूढ़े, महिलाएं रात में नाखून काटने से मना करती हैं। माना जाता है कि रात में नाखून काटने से गरीबी आती है।

Astro Tips For Nails cut

Astro Tips For Nails cut
Astro Tips For Nails cut

क्‍या रूठ जाती हैं मां लक्ष्‍मी?
वहीं धर्म, ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक रात में नाखून काटने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं। इससे घर में दरिद्रता आती है। व्‍यक्ति आर्थिक नुकसान झेलता है, उसकी जमापूंजी खत्‍म हो जाती है, उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता है।

धन दौलत में वृद्धि करते हैं शिव पुराण के ये उपाय Shiv Puran Upay

किस्मत वालों की हथेली में होती है शनि रेखा, बरसता है पैसा Saturn Line Indicates

दरअसल, इसके पीछे यह वजह मानी जाती है कि मां लक्ष्‍मी का आगमन शाम के समय होता है इसलिए उससे पहले ही साफ-सफाई से जुड़े सारे काम कर लेने चाहिए। फिर चाहे बात घर-बाहर की साफ-सफाई की हो या व्‍यक्तिगत साफ-सफाई की। इसलिए शाम से पहले ही नाखून-बाल काटने जैसे काम कर लेने चाहिए।

Astro Tips For Nails cut
Astro Tips For Nails cut

रात में नाखून न काटने के पीछे वैज्ञानिक कारण
रात में नाखून काटने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण यह है कि पहले के समय में जब बिजली नहीं होती है तो रात में नाखून काटने से मना किया जाता है। ताकि अंधेरे के कारण नाखून काटते समय चोट न लगे।

किसी वरदान से कम नहीं ये 23 दिन, इन राशि के शुरू होंगे अच्छे दिन Mercury Retrograde 2022

इन 5 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, 10 मई के बाद राशि परिवर्तन करेंगे 4 ग्रह Zodiac Change

शाम के समय करें ये काम
मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए सूर्यास्‍त से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। रोज संध्‍या वंदन करना चाहिए। मुख्‍य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। देवी-देवताओं की आरती करना चाहिए। इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।

Astro Tips For Nails cut
Astro Tips For Nails cut

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।