Astro Tips : इन दिनों में कई लोग है जिनके दिन और जिनके काम करने के तरीके काफी ज्यादा बुरे और पुराने हो रखे है और इसी के कारण लोगो के व्यापार ठप्प हो गये है और काम काज कोई ख़ास अच्छा चल भी नहीं रहा है। अधिकतर लोग इस बात को मानते ही होंगे मगर कई लोग है जो मेहनत कर रहे है और खूब कोशिश कर रहे है फिर भी उनके काम नहीं चल रहे और पैसा भी नहीं आ रहा है। अब ऐसी स्थिति में लोग क्या करे?
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
ऐसे में आपको ईश्वरीय शक्तियों के आशीर्वाद की जरूरत है तभी तो आप जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और धन की प्राप्ति के लिए तो धन की देवी लक्ष्मी माता से अधिक उपयुक्त कौन हो सकता है जिनकी आराधना की जाए? चलिए फिर आपको बड़ा ही सरल सा उपाय है जो आपको बता देते है।
रात को इस जगह पर छुपा दें लौंग Laung, सुबह होगा ऐसा चमत्कार जो आपने सोचा न होगा
आपको करना कुछ भी नहीं है। बस सप्ताह में शनिवार या फिर मंगलवार को छोड़कर के किसी भी दिन को घर के मंदिर में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर के उस पर माँ लक्ष्मी और नारायण भगवान की मूर्ति और एक महानिशा साधित सिद्ध श्री यंत्र साथ स्थापित कर देना है और जब आप स्थापित करे उसी दिन आप मंदिर में चांदी का सिक्का, चंदन का तिलक, लाल रंग का धागा, मावे की बनी हुई मिठाई और कुमकुम लगे हुए चावल उस मंदिर में अर्पित कर दे और इसके बाद में ताम्बे के कलश में गंगाजल भर कर रख दे।
इन लोगों को मिलने वाला है बंपर कमाई का मौका, होगा प्रमोशन Astrology
इसके बाद में माँ लक्ष्मी का पूजन और आरती करें और फिर आरती के पश्चात नारियल की जटा को गंगाजल में भिगोकर के घर के हर कोने में छिडक दे। ऐसा करने से न सिर्फ आपके ऊपर विशेष कृपा आ जायेगी बल्कि जो भी काम आप करेंगे उसमे भी आपको काफी ज्यादा सफलता प्राप्त करेंगे।
संकलन
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।