astro remedy : कहते हैं कि सेहत से बड़ा सुख कोई नहीं होता है क्योंकि बीमारी वाले शरीर को कोई धन-दौलत राहत नहीं दे सकती है। कई बार व्यक्ति के कर्म और ग्रहों की स्थितियां उसे एक के बाद शारीरिक समस्याएं देती जाती हैं। ज्योतिष और लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो व्यक्ति को मुश्किल से मुश्किल बीमारी में भी राहत देते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
असर करने लगती हैं दवाएं
कई बार मरीज को विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों, दवाओं से भी लाभ नहीं होता है। ऐसे में ये उपाय करने से रोगी को दवाएं अच्छे से असर करने लगती हैं। साथ ही मरीज में सेहत बेहतर होने को लेकर सकारात्मकता भी आती है।
भयंकर रोग भी देते हैं यह ग्रह, पढ़ें चौंकाने वाले ज्योतिष रहस्य Navgrah
कर लें आटे और पानी का उपाय
बीमार व्यक्ति को तमाम इलाज के बाद भी राहत न मिले तो आटे की एक लोई (पेड़े) और लोटे में जल भरकर मरीज के ऊपर से 3 बार उतारें। फिर इस जल को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें और आटे की लोई को गाय को खिला दें। ऐसा 3 दिन तक करने से फर्क नजर आने लगेगा।
आखिर नवरात्रि में क्यों जलाते हैं अखंड ज्योति, जानिए नियम Navratri 2021
चांदी के बर्तन में रखें पानी
गंभीर बीमारी के मरीज के सिरहाने चांदी के बर्तन में पानी भरकर रख दें। पानी में थोड़ा केसर भी डाल दें। रात पर इसे सिरहाने रखा रहने दें और सुबह ये पानी बाहर फेंक दें। इससे रोगी को बहुत राहत मिलती है।
आपको भी तो नहीं आ रहे धन के सपने, तो जानिए कब मिलेगा धन
दक्षिण दिशा में रखें दवाइयां
लंबी बीमारी के मरीज को दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए। उसका पानी और दवाएं भी इसी दिशा में रखें। इससे दवाएं असर करने लगेंगी।
दवाएं-फल दान करें
ऐसे लोग जो अक्सर बीमार रहते हैं उन्हें अस्पताल जाकर मरीजों को दवाएं और फल दान करना चाहिए। इससे बीमारियां दूर होती हैं और जल्दी ही सेहत अच्छी हो जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।