Astro News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को आयोजित (Astro News) एक वृहद स्तरीय ज्योषित सम्मेलन में (Astro News) जहां ज्योतिष के क्षेत्र में कैसे सटीकता को बढ़ाया जाए, पर मंथन किया गया। वहीं दूसूरी ओर ज्योतिषीय क्षेत्र में विभिन्न विद्याओं के प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया गया।
Astro News
आचार्य सागर और एस्ट्रो चेतना कालरा के आयोजन में गाजियाबाद के होटल वेस्ट व्यू में प्रथम अखिल भारतीय ज्योतिष समागम का सफल आयोजन किया गया।
जिसेमें देश के कोने कोने से आये ज्योतिषी विद्वानों ने शिरकत की।
इस सप्ताह इन राशि वालों की होगी जेब गर्म Weekly Horoscope
धर्मेन्द्र बंसल पटवारी और आचार्य संजीव अग्रवाल के संरक्षण में कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया टीवी फेम आचार्य इंदु प्रकाश, पंडित राजीव शर्मा, एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता, माँ विश्वरूपा, अरुण बंसल, आभा बंसल, डॉ. राजेश ओझा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था ज्योतिष के क्षेत्र में कैसे सटीकता की और बढ़ाया जाये। कैसे अधिक से अधिक ज्योतिष का प्रचार प्रसार किया जाये। सम्मलेन में सरकारी नौकरी, जुड़वाँ बच्चों की कुंडली कैसे देखे, संतान प्राप्ति में देरी के योग आदि वक्ताओं के प्रमुख विषय रहे।
इसके अलावा ज्योतिषी विद्वानों ने अपने अपने विचार शोध सबके समक्ष प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के दौरान विद्वान ज्योतिषियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सह आयोजक के रूप में आचार्य शील झा, दैवज्ञ शालू जैन, डॉ. गीता जैन, आचार्य बलबीर, आचार्य रवि कुमार, भावना सिंह, जूही चावला, डॉ. प्रणव कुमार शास्त्री, विवेक वर्मा, विपिन अग्रवाल ने अपने कार्यभार को बखूबी संभाला।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।