Astro Money Tips : स्टार्ट अप के इस दौर में हर युवा अपना (Astro Money Tips) व्यापार करने की सोचता है। लेकिन मुनाफा और तरक्की के बारे में सोचकर पहल करने में संकोच करता है। दरअसल व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। (Astro Money Tips) व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में आशातीत उन्नति हो।
Astro Money Tips
ठोड़ी पर तिल वाले लोग होते हैं सबसे अलग Mole on the chin
कुंडली में राहु दोष होने पर करें ये उपाय, कष्टों से मिलेगा छुटकारा
(Astro Money Tips) आजकल आए दिन एक नई कंपनियां तो खुल रही हैं लेकिन व्यापार में होने वाले नुकसान के चलते जल्द ही उन पर ताले भी लग जाते हैं। व्यापार में परिश्रम के साथ-साथ और बहुत सी छोटी-छोटी बातें हैं जो अपनाने से व्यवसाय (Astro Money Tips) में लाभ होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष और वास्तु से संबंधित उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है।
चाहिए पैसा और सफलता, तो इन चीजों को रखें अपने पास, होगा चमत्कार! Money Tips
हिंदू धर्म के अनुसार यंत्रों का प्रभाव बहुत सकारात्मक होता है और इनको पूजने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है व जीवन में सुख प्राप्त होता है। व्यापार में लाभ और उन्नति के दृष्टि से आप व्यापार वृद्धि यंत्र का पूजन कर सकते हैं। इस यंत्र को शुभ मुहूर्त देखकर स्थापित करें। हर माह शुक्ल पक्ष में रविवार का दिन इस यंत्र की स्थापना के लिए शुभ माना जाता है। बता दें कि इस यंत्र की पूजा करते समय ‘’ऊँ श्री ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम:’’ का जाप करना न भूलें।
अचानक आई मौत को भी टाल देता है काला कुत्ता, जानिए कैसे black dog
पीपल के पत्तों का उपाय: व्यापार में लगातार असफल हो रहे व्यक्तियों को प्रत्येक मंगलवार को पीपल के 11 पत्ते पर लाल चंदन से राम-राम लिखकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा देना चाहिए। जानकार मानते हैं कि यह उपाय करने से व्यवसाय में कभी असफल नहीं होंगे। इस क्रिया को निरंतर एवं गोपनीय रखें।
वास्तु उपाय: व्यापार करने वाले जातक को उत्तर दिशा की दीवार पर हरे रंग के तोते की तस्वीर अवश्य लगानी चाहिए क्योंकि हरा रंग बुध का रंग होता है। उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते की तस्वीर लगाने से वहां का दोष समाप्त हो जाता है और मनुष्य को शुभदायी फल प्राप्त होने लगता है।
सूर्य के अशुभ प्रभावों से बचाने में मददगार हैं गुड़ के ये 5 उपाय Astro Remedies
व्यापार वृद्धि के टोटके
अपने दुकान या कार्यस्थल पर अंदर प्रवेश करने से पहले अपने दाहिने हाथ के अंगूठे को जमीन पर लगाएं एवं उसके बाद अपने मस्तक या हृदय पर लगाएं। इससे आपको असीम लाभ प्राप्त होगा। व्यापार या कारोबार वृद्धि के लिए ये बहुत ही आसान उपाय है।
लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बांटने से व्यापार में वृद्धि मिलती है, इसके अलावा मंदिर में लक्ष्मी मां की प्रतिमा के समक्ष खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें।
मान्यता है कि व्यापार में वृद्धि के लिए कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी खिलाना चाहिए।
कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख को एक कागज में रख लें और उसे अपनी दुकान या घर के उस स्थान पर रखें, जहां आप अपना धन रखते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।