Ashwin Month 2021: हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीना अपने आप में खास होता है और उनमें कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। लेकिन कुछ महीने उत्सवों से भरपूर रहते हैं। अश्विन भी ऐसा ही महीना है, जिसमें नवरात्रि का उत्सव होता है और फिर धूमधाम से बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाता है। देवी का आशीर्वाद पाने से पहले पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए पितृ पक्ष में तर्पण-श्राद्ध किए जाते हैं। अब इस महीने का पहला पखवाड़ा खत्म होने को है। आइए जानते हैं इस महीने के बाकी बचे दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
रखें इन बातों का ख्याल
अश्विन महीना 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान नवरात्रि, दशहरा, शरद पूर्णिमा, करवा चौथ जैसे अहम व्रत-त्योहार पड़ेंगे। मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी अश्विन महीने की पूर्णिमा को ही प्रकट हुईं थीं। माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस पूर्णिमा पर उनकी पूजा और उपाय भी किए जाते हैं। धर्म-शास्त्रों में अश्विन महीने को लेकर नियम भी बताए गए हैं, साथ ही भगवान की कृपा पाने के लिए कुछ खास काम करने की सलाह भी दी गई है।
आपको भी तो नहीं आ रहे धन के सपने, तो जानिए कब मिलेगा धन
– अश्विन महीने में दान-धर्म करने से दोगुना पुण्य मिलता है।
– इस महीने में किसी से भी मनमुटाव-झगड़ा न करें। अपने मन को शांत रखें।
– जितना संभव हो इस महीने में तिल और घी का दान करें।
– इस महीने में दूध और करेला न खाएं।
मालामाल होने के लिए 7 अक्टूबर से कर लें ये काम Shardiya Navratri 2021
– अश्विन महीने के पहले आधे हिस्से में पितृ पक्ष होता है और दूसरे हिस्से में नवरात्रि, दशहरा मनाया जाता है। इस लिहाज से इस पूरे महीने में पवित्रता का बहुत ध्यान रखना चाहिए और तामसिक भोजन, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
– संभव हो तो पूरे महीने दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। ऐसा करने से मां दुर्गा विशेष कृपा करती हैं और सारे संकट दूर करके खुशियों से झोली भर देती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।