Aquarius कुंभ लग्न वालों को अपने Secrets, Ideas कभी सार्वजनिक नहीं करने चाहिये या यूं समझो कि घड़े का मूल्य तभी तक है जब तक उसमें छेद ना हो, छेद होते ही घड़ा कुछ काम का नहीं रह जाता है।
अगर आपके Mobile Number में 17 का अंक है तो आपको मिल सकता है…
पैसे हमेशा संजोकर रखे और व्यर्थ खर्च ना करे और उससे भी अधिक जरूरी किसी को भी पैसा उधार कभी ना दे..पैसा उधार देते ही आपकी आर्थिक स्थिति ढलान की ओर लुढकनी शुरू हो जायेगी।
अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy
कुंभ लग्न वाले बहुत अधिक कल्पनाशील होते है पर नकारात्मकता इनको जल्दी घेर लेती है सो बहुत जल्दी किसी की बात पर या किसी व्यक्तिविशेष पर भरोसा ना करें।
क्या आपकी कुंडली में है Multiple source of income…
घर से बाहर निकलते वक्त दही चखकर या इलायची चबाकर निकलना सौभाग्य में वृद्धि करेगा।
कुम्भ लग्न वाले कभी टूटी-फटी जूते-चप्पल ना पहनें, जूते सदैव साँफ़ रखे। हाथ की घड़ी के बेल्ट साँफ़ हो और घर में कोई घड़ी बंद नही होनी चाहिये। जो इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो उन्हें सीधे घर से बाहर करना उचित होगा। सिर के ऊपर के पंखे को सदैव साँफ़ और चमकदार रखे।
शुक्र Venus प्रधान लोगो की पसंद सोमरस और …
कुंभ लग्न वालो को पानी में नागरमोथा का चूर्ण मिलाकर नहाने से पीड़ित शनि के कष्टों से राहत मिलती है।