Ank Jyotish : अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) से ये भी जाना जा सकता है कि किस क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं। (Ank Jyotish) लेकिन इसके पहले आपको बर्थ डेट से अपना लकी नंबर पता करना होगा। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका लकी नंबर 2 होगा। लेकिन अगर आपका जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वही आपका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 11 तारीख को हुआ है मूलांक (1+1=2) 2 होगा। आगे अपनी लकी नंबर से जानिए अपने करियर के बारे में…
Ank Jyotish : Numerology
लकी नंबर 1 (जन्म दिनांक 1, 10, 19, 28)
इस लकी नंबर वाले लोगों को सूर्य से प्रभावित कार्यक्षेत्र चुनना चाहिए। इससे आपको कम मेहनत में सफलता मिल सकती है। अगर आप अपने करियर के लिए सरकारी क्षेत्रों, बिजली विभाग या इलेक्ट्रॉनिक सामान, सर्जरी, विज्ञान, प्रशासनिक सेवाएं आदि को चुनते हैं तो आपको कम मेहनत में सफलता मिल जाएगी।
लकी नंबर 2 (जन्म दिनांक 2, 11, 20, 29)
अंक ज्योतिष के अनुसार, इस लकी नंबर वाले लोगों को चंद्रमा के प्रभाव वाले कार्यक्षेत्र में करियर चुनने से किस्मत का साथ मिलेगा। इन लोगों को दूध, डेरी, तरल पदार्थ, पत्रकारिता, पशुपालन, समुद्री कार्य, रत्न का व्यापार, कला, सजावट, आर्किटक्चर आदि के कार्य करने चाहिए।
मनी प्लांट का ये उपाय है बेहद चमत्कारी, धन से भर जाती है तिजोरी Money Plant Tricks
इन राशि के बच्चे होते हैं बेहद ही भाग्यशाली Lucky Child By Zodiac Sign
लकी नंबर 3 (जन्म दिनांक 3, 12, 21, 30)
ये अंक बृहस्पति ग्रह से संबंधित है। इस अंक वाले लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में जल्दी सफलता मिल सकती है। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर आपके लिए बहुत अच्छा रहता है। वहीं, आपको अदालती, राजदूत, दर्शन शास्त्र, धर्म-कर्म आदी कामों में अपना करियर बनाना चाहिए।
लकी नंबर 4 (जन्म दिनांक 4, 13, 22, 31)
इस अंक वाले लोगों को को इंजीनियरिंग, रेलवे, टेलीग्राफी, पत्रकारिता, दलाली, राजनीति, लेखा विभाग, ट्रांसपोर्ट और तम्बाकू से जुड़े क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। ऐसे लोग अच्छे सेल्समैन और बहीखाता मेंटेन करने वाले होते हैं।
लकी नंबर 5 (जन्म दिनांक 5, 14, 23)
इनके विचारों में लगभग हर रोज बदलाव भी होता है। इसलिए बुध के प्रभाव से ये लोग बीमा, लेखन, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे जाते हैं। ऐसे लोग ऊंचे दर्जे के व्यापारी और अच्छे गणितज्ञ भी होते हैं।
लकी नंबर 6 (जन्म दिनांक 6, 15, 24)
इस अंक वाले लोग कला के क्षेत्र में सफलता पाते हैं। ये कला क्षेत्र में फैशन, फिल्मी दुनिया, गायन, लेखन, कथा कहानी, ड्रामा, चित्रकला आदि में बहुत जल्द सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
Char Dham Yatra 2022: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आसान हुआ रजिस्ट्रेशन
सत्य साबित हो रहीं विष्णु पुराण की ये भविष्यवाणियां! Vishnu Purana
लकी नंबर 7 (जन्म दिनांक 7, 16, 25)
इस अंक वाले लोग अच्छे दवा विक्रेता, गुप्तचर और ड्राइवर हो सकते हैं। वाहन से इनको फायदा होता है। पहलवानी, संपादन, राजनीति, डेरी, फिल्म उद्योग, ज्योतिष, अध्यात्म आदि में अपना करियर चुने तो सफल हो सकते हैं।
लकी नंबर 8 (जन्म दिनांक 8, 17, 26)
शनि के प्रभावित होने के कारण इस अंक वाले लोग अच्छे इंजीनियर, खिलाड़ी और ठेकेदार होते हैं। इन लोगों को नगरपालिका, कोयला, खान, पशुपालन, न्याय और जेल विभाग में सफलता मिलती है।
लकी नंबर 9 (जन्म दिनांक 9, 18, 27)
इन तारीखों पर जन्में लोग मंगल से प्रभावित होते हैं। इसलिए इन्हें पुलिस, सेना और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में जल्दी सफलता मिलती है। इन लोगों को मशीनरी, प्रबंधन, औषधि निर्माण, भूमि संबंधी और अग्नि संबंधी काम करने चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।