Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का दिन साल के सबसे शुभ दिनों में से एक माना गया है। इस दिन (Akshaya Tritiya) अबूझ मुहूर्त होता है यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, नए काम की शुरुआत, घर-गाड़ी की खरीदारी जैसे शुभ काम किए जा सकते हैं। इस दिन को खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना गया है। खासतौर पर इस दिन सोना खरीदने को बहुत अच्छा माना जाता है।
मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें लंबे समय तक चलती हैं, शुभ फल देती हैं और उनमें वृद्धि होती है। इस बार 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।
Akshaya Tritiya 2022
घर में आती है सुख-समृद्धि
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है लेकिन लेकिन सोने के बढ़ते दामों के कारण हर किसी के लिए इस दिन सोना खरीदना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में यदि आप भी सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो कुछ और चीजें भी ऐसी हैं, जिन्हें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है। ये चीजें भी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा दिलाती हैं।
शुभ होते हैं ये गिफ्ट, इन्हें लेना और देना खोल देता है भाग्य! Lucky Gift
इन लोगों को मुसीबत में डाल सकता है सूर्य ग्रहण, बचने के उपाय
जौ
शास्त्रों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन आप जौ खरीद सकते हैं। जौ खरीदना भी सोना खरीदने जैसा शुभ माना गया है। इस जौ को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें। फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। आपके घर में धन-दौलत दिनों-दिन बढ़ती जाएगी।
कौड़ी
मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय हैं। अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और फिर अगले दिन इन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर पैसे रखने की जगह पर रख लें।
श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है। इस दिन श्रीयंत्र की विधि-विधान से स्थापना करें। कह सकते हैं कि घर में श्रीयंत्र लाने के लिए अक्षय तृतीया का दिन सबसे शुभ होता है।
लाफिंग बुद्धा घर में किस दिशा में रखना है फायदेमंद Laughing buddha
यदि इस तरह पहनेंगी बिछिया तो पति को हो सकता है खतरा Married Life Tips
दक्षिणावर्ती शंख
दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इसे घर में रखने से हमेशा सुख-समृद्धि का वास रहता है। दक्षिणावर्ती शंख को पूजा स्थल पर विधि-विधान से स्थापित करें। याद रखें कि पूजा स्थान पर एक से ज्यादा शंख न रखें।
घड़ा
अक्षय तृतीया पर घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है। घड़ा खरीद कर घर में रखना और शरबत से भरकर दान करना दोनों ही शुभ है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।