1584083194 8511 1
घरेलू नुस्खे

क्‍या नई बला है जीका वायरस zika virus, जानिए लक्षण और उपचार

zika virus : कोविड-19 से ठीक होने के बाद लोगों में लगातार अलग-अलग किस्‍म की जानलेवा बीमारियां सामने आ रही है। जो बीमारियां कभी सामान्‍य हुआ करती थी अब जुकाम होने पर भी खतरा बन गया है। अभी तक मच्‍छर काटते थे तो क्रीम या मच्‍छर मारने की दवा से छुटकारा मिल जाता था। लेकिन अब एक मच्‍छर के काटने से वायरस का खतरा हो गया है। (zika virus)

1584083194 8511 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

जी हां, केरल में एक गर्भवती महिला को मच्‍छर काटने से जीका वायरस (zika virus) हो गया है। इस बात की पुष्टि केरल के हेल्‍थ मिनिस्‍टर ने की है। फिलहाल नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे की ओर से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Healthy Drink : गर्मी की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है ये देसी ड्रिंक

क्‍या है जीका वायरस कैसे फैलता है (zika virus)

जीका वायरस (zika virus) ज्यादातर संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। एडीज मच्छर वही होते हैं जो डेंगू, चिकनगुनिया और पीला बुखार फैलाते हैं। यह वायरस गर्भवती

महिला से उसके भ्रूण में जा सकता है और शिशुओं को माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियों के साथ पैदा कर सकता है।

corona virus प्रभावित मरीजों में नजर आई साइटोमेगालो वायरस बीमारी, जानिए क्या है ये

हालांकि इस पर अभी रिसर्च जारी है। लेकिन, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति इस बीमारी को अपने पार्टनर तक भी पहुंचा सकते हैं। अभी तक जानकारी के मुताबिक जीका वायरस (zika virus) से गर्भवती महिलाओं को अधिक खतरा है। इससे गर्भपात गिरने का भी खतरा है।

जीका वायरस के लक्षण (zika virus)

-हल्‍का बुखार, रेशैज होना, आंखे लाल होना,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, सिरदर्द।

क्या आपको भी सफर के दौरान होती है उल्टी, तो अपनाएं ये सरल उपाय : Motion Sickness

साथ ही जीका वायरस (zika virus) रोग की अवधि 3 से14 दिन तक होने का अनुमान है और इसके लक्षण 2से7 दिन तक रहते हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार अधिकतर लोगों में इसके लक्षण नहीं भी दिखते हैं।

जीका वायरस से बचाव के उपचार (zika virus)

CDC के अनुसार इस वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। लेकिन इस दौरान

– अधिक से अधिक आराम करें।
– अधिक से अधिक पानी पीएं।
– डॉक्‍टर की सलाह से ही मेडिसिन लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged zika virus, कोविड-19
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in