Yellow Teeth Remedy : क्या आपके दांत पीले नजर आते हैं? कई तरह के टूथपेस्ट ट्राई कर लिए फिर भी दांत मोतियों जैसे चमकने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है। आप एक बेहद ही आसान सा घरेलू नुस्खा आजमाकर देखें, क्या पता दांतों का रंग फिर से सफेद हो जाए।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दांतों का पीलापन दूर करने का देसी नुस्खा
अधिकतर लोगों के दांत पीले (Yellow Teeth) नजर आते हैं। दांतों की यह बहुत ही कॉमन समस्या है। कई तरीकों से आप पीले दांतों को सफेद बनाने की कोशिश कर चुके होंगे, लाभ नहीं हुआ है। मार्केट में कुछ केमिकल सॉल्युशन भी उपलब्ध होते हैं, जो लाभ पहुंचाने की बजाय एनामेल (Enamel) को नुकसान पहुंचाते हैं। ये थोड़े महंगे भी होते हैं। तो फिर उपाय क्या है? दांतों को मोतियों सा चमकाने का उपाय ये है…..
तेज सिरदर्द से तुरंत आराम दिलाते हैं ये 6 उपाय Headache Relief Tricks
इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच काला या सेंधा नमक (Rock Salt), एक चम्मच मुलेठी, लौंग का पाउडर एक चम्मच, कुछ सूखी नीम और सूखी पुदीने की पत्तियां। इन सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें। जब यह महीन पाउडर बन जाए, तो इसे किसी डिब्बे में डालकर रख दें।
इसके लिए आप 1 चम्मच दांतों के लिए तैयार इस पाउडर को लें। इसे ब्रश पर डालकर दांतों को ब्रश करें। 30 सेकेंड तक ऐसा करें और फिर पानी से कुल्ला कर लें। करीब 7 से 10 दिन तक इस पाउडर से ब्रश करें। दांत चमकीले हो जाएंगे। सेंधा नमक प्राकृतिक रूप से दांतों का चमक बढ़ाता है। इसके इस्तेमाल से दांत सफेद होते हैं। नीम, पुदानी मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार, फ्री सर्विस और रोचक खबरें सबसे पहले गणेशा वॉयस पर। गणेशा वॉयस को फॉलो करें- फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़ और ट्वीटर @ganeshavoice1 ।