1591693707 2946 1
घरेलू नुस्खे

corona : तीसरी लहर में डिप्रेशन से बचना है तो अपनाएं डैमेज थेरेपी

कोरोना corona महामारी की पहली और दूसरी लहर समाप्त हो चुकी है। दूसरी लहर ने तो पूरे देश को ही हिलाकर रख दिया, यह बेहद ही खतरनाक रही है। अब तीसरी लहर की बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर भी ज्यादा खतरनाक साबित होने वाली है। तीसरी लहर में बच्चे भी चपेट में आएंगे। ऐसे लोग डिप्रेशन का शिकार भी हो रहे हैं। corona

1591693707 2946 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

डिप्रेशन के दौरान इंसान को अपने आप को संभालना बहुत बड़ी बात होती है। क्योंकि वह अपनी को ओवरथिंक रोक नहीं पाते हैं। हालांकि कोरोना corona काल में कोविड से उभरने के बाद कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। लेकिन सही समय पर इसका इलाज मिलना भी जरूरी है। ताकि इस बीमारी से बाहर आ सकें। मेडिसिन के साथ कुछ एक्टिविटी होती है जिन्हें फॉलो करके इस बीमारी को ओवरकम किया जा सके। तो आइए जानते हैं डिप्रेशन को ओवर कम करने के उपाय –

Vastu Tips : वर्क फ्रॉम होम, घर से कैसे काम करें कि माहौल बना रहे खुशनुमा ?

धूप जरूर लें –
अगर आप डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं तो धूप जरूर लें। सुबह 7 से 9 बजे तक की धूप सबसे अच्छी होती है। कम से कम 15 मिनट तक धूप जरूर लेना चाहिए।

डार्क चॉकलेट खाएं –
जी हां, इस दौरान अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना जरूरी होता है। टॉक्सिन हार्मोन को आसानी से रिलीज किया जा सकें। यह आप कभी भी खा सकते हैं।

भूलकर भी न फेंकें आम के छिलके Mango Peels, कैंसर से लड़ने की देते हैं ताकत

मेडिटेशन –
मन और दिमाग को शांत करने का सबसे अच्छा उपाय। कहते है 21 दिन तक किसी रूटीन को फॉलो करने पर वह आपकी आदत बन जाती है। इसलिए मेडिटेशन जरूर करें। सुबह कम से कम 15 मिनट जरूर करें।

खुद को व्यस्त रखें –
जी हां, डिप्रेशन के दौरान जितना अधिक आप खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करेंगे। उस बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी। डिप्रेशन के दौरान इंसान किसी भी चीज को समझ नहीं पाते हैं क्योंकि किसी भी कार्य में उनका मन नहीं लगता है, और मन लगातार उदास रहता है।

Covid 19 : तीसरी लहर में दिल को स्वस्थ रखने के 10 तरीके

फ्रूट्स और नट्स खाएं –
इस दौरान अधिक से अधिक फ्रूट्स और नट्स खाएं। ताकि आपके शरीर में हो रही पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकें।

नोट: यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Corona
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in