ग्रह गोचर

बुध ग्रह कर रहे है मकर राशि में प्रवेश, जानिए किसे देंगे लाभ और हानि

Spread the love

सहारनपुर। ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आगामी चार फरवरी 2021 दिन गुरुवार को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। बुध चार फरवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे और आगामी 11 मार्च 2021 तक इसी राशि में रहेंगे। बुध देव के इस गोचर से सभी राशि के जातकों पर कूल प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बुध के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशि
बुध देव के इस गोचर से मेष राशि के जातक बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्षेत्र में रुतबा बढ़ेगा। हर कार्य बुद्धिमानी से कर सकेंगे। कार्यस्थल पर आपके कार्य की तारीफ होगी। आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। जनसंपर्क से ​मेल मिलाप बढ़ेगा। कारोबार में आपको पिता का सहयोग लाभ पहुंचाएगा। राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ के योग बन रहे हैं।
वृषभ राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से वृषभ राशि के जातकों को किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित होगी। आने वाले समय के लिए आप पहले से ही अपनी योजना को मूर्तरुप देने का काम करेंगे। लव लाइफ मजे में गुजरेगी और खुशियों का संचरण होगा। इस अवधि में आपको आपके गुरूजनों का सहयोग मिलेगा। इस वक्त जो भी अवसर मिले, उसका पूरा लाभ उठाए। छात्र भी अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

राहु ग्रह करने जा रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन : इन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ ही लाभ

मिथुन राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आपको लाभ होने के योग हैं। यदि आप धन का निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो हमारी राय है कि अभी आप किसी भी प्रकार का निवेश न करें। गैर कानूनी कार्य से बचें नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। मन अध्यात्मिकता की ओर रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का यह गोचर सुनहरे अवसर लेकर आने वाला है। यह वक्त आपको ऊंचाईयों की ओर लेकर जाएगा। कारोबार के क्षेत्र में यह समय काफी अच्छा है। कार्य स्थल पर आपके काम की तारीफ होगी। इस अवधि के दौरान आपको सहकर्मियों और दोस्तों का साथ मिलेगा। लाइफ पार्टनर का सहयोग कारोबार में मददगार साबित होगा। मार्केटिंग का कार्य करने वालों के लिए यह समय शुभ समाचार लेकर आएगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का यह गोचर बेहतरीन रहने वाला है। आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करेंगे। अपनी समझदारी से आप अपने विरोधियों और दुश्मनों का पराजित करेंगे। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपकी आय में वृद्धि होगी। इस अवधि में निवेश करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। नई जॉब की तलाश कर हैं तो आपकी मेहनत रंग लाएगी। परंतु इस दौरान आपको अपने खर्च पर कंट्रोल करना होगा। स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें।

वर्ष 2021 में कौन सा ग्रह कब कर रहा है राशि परिवर्तन, जानिए अभी

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर कुछ खास नहीं रहने वाला है। किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा। भोग विलास पर आपका खर्च ज्यादा हो सकता है। लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप अच्छा समय गुजारने वाले हैं। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है। नौकरी करने वालों पर बुध अपना आर्शीवाद बरसाने वाले हैं।
तुला राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से तुला राशि के जातकों के जीवन में शांति और सदभाव का माहौल बनेगा। भौतिक सुख सुविधाओं का पूरा लाभ उठा पाएंगे। पारिवारिक जीवन भी सही रहने वाला है। आपके आपकी माता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। इस अवधि में आप नए वाहन की सवारी भी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों का विस्तार हो सकता है।
वृश्चिक राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से आपके भीतर एक नई उर्जा का संचार होगा। आपके पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी। स्वयं के प्रयासों से आप तरक्की करेंगे और काई बड़ी सफलता मिल सकती है। संचार क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता हाथ लगेगी। छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तो उनके लिए अच्छा है। छोटे भाई बहनों का सहयोग और यात्रा आपको लाभ पहुंचाएगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध देव के इस गोचर से उनकी वाणी प्रभावशाली हो जाएगी। आप अपनी बात करने की कला से सभी को प्रभावित करेंगे। परिजनों के बीच आपका मान सम्मान होगा। इस अवधि में आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। आपके धन में भी वृद्धि होगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने के योग हैं।

यहां कदम रखते ही झूमने लगते हैं संकटग्रस्त व्यक्ति, मिलती है श्रीबालाजी की कृपा

मकर राशि
बुध का यह गोचर मकर राशि में ही हो रहा है, इस लिए मकर राशि के जातक इस अवधि में अपने सभी कार्यों को समझदारी के साथ संपन्न करेंगे। लोग आपकी बुद्धिमानी की तारीफ करेंगे। इस दौरान आपके भीतर लचीनापन आएगा। उच्च शिक्षा और कंपीटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। आपको अचानक से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर मिले जुले परिणाम देगा। आपका जेब खर्च बढ़ेगा। इस अवधि में आप कोई नया वाहन या मकान आदि खरीद सकते हैं। धन का निवेश करने से पहले बड़ों की राय अवश्य लें। किसी को उधार पैसा न दें तो आपके लिए सही रहेगा। लव लाइफ में मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन राशि
बुध ग्रह के इस गोचर से मीन राशि के जातकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। लव लाइफ अच्छी गुजरने वाली है। पुराने रोग से पीड़ित लोगों को रोग से मुक्ति मिलेगी। आप अपने कैरियर को नई दिशा में ले जाने पर विचार कर सकेंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखना आपके लिए लाभकारी होगा।

Tagged budh ka gochar 4 feb 2021, Jupiter Transit 2021 Dates, know who will gain and loss, Mercury is entering Capricorn, Mercury Transit 2021 Dates, Rahu transit 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *