shani
एस्ट्रो न्यूज ग्रह गोचर ज्योतिष जानकारी

सावधान: देश में बढ़ सकते हैं Depression, Love affair, यौन अपराध और बच्चों की खरीद फरोख्त के मामले

Dr arjoo 1
ज्योतिषाचार्या डॉक्टर आरजू

(Depression) (Love affair) यौन अपराध और बच्चों की खरीद फरोख्त:  हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक किशोरी के बिक्री का मामला सामने आया। एक किशोरी से गैंगरेप की खबर भी सामने आई। यूपी ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह की वादात होना शुरु हो गई है, जिनमें यौन अपराध, बच्चों की खरीद फरोख्त आदि होना शामिल है। परेशान हाल व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है तो कोरोना, ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और येला फंगस की वजह से लोग तनाव (Depression) में आ रहे हैं। प्रेम प्रसंग (Love affair) और अवांछिनीय प्रेम प्रसंग के मामले भी सामने आ रहे है। आखिर देश में यह सब क्यों हो रहा है। इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा की जाएगी, ज्योतिषीय नजरीय से…

shani

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

न्याय के देवता शनि 23 मई 2021 से वक्री हो गए हैं, जो शनि अभी मकर राशि में चल रहे थे, उसी में वक्री हो गए हैं। शनि ग्रह 11 अक्टूबर 2021 तक वक्री रहेंगे। साथ ही साथ 26 मई 2021 को साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण भी हो चुका है। हालांकि यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, लेकिन खगोलीय घटना का प्रभाव प्रकृति, मानव जीवन, राजनीति, हर छोटे-बड़े जीव-जंतुओं पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जरूर देखने मिलता है। इन सब में राहत भरी खबर है कि जून 2021 से लॉकडाउन और कोरोना की बढ़ती रफ्तार में गिरावट जरूर देखने मिलेगी, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। आने वाले समय में कोरोना से मिलते जुलते वायरस मानव को जीवन में नुकसान पहुंचाने के लिए आ सकते हैं।

एस्ट्रो के अनुसार बच्चों के लिए विशेष सावधानी बरतने का समय है। अब जो मामले सामने आएंगे वह इस तरह के होंगे। पहला बच्चों की तस्करी खरीद-फरोख्त, बच्चों की तस्करी के मामले सामने आने के योग बनते दिख रहे हैं। आने वाले समय में समाजसेवा के नाम पर दूसरा चेहरा और गतिविधियां देखने मिलेंगी। बच्चों की तस्करी में खुद बच्चों को संरक्षण देने वाले भी सहायक होते देखे जाएंगे।

रेप, गर्भपात और यौन अपराध, अवैध संबंध और अवैध संतान- इन सबके मामले बढ़ने के योग बन रहे हैं। आने वाले समय में यौन अपराध के मामले सामने आएंगे। प्रेम संबंधों के बाद अवैध संतान के मामले, गर्भपात के मामले आपको देखने मिलेंगे और इनकी संख्या में इज़ाफ़ा होगा।

आत्महत्या अवसाद की स्थिति सामने आएगी, मनोचिकित्सक की जरूरत अब लोगों को ज्यादा पड़ने वाली है। लोगों में नकारात्मकता बढ़ेगी, आत्महत्या, डिप्रेशन, नेगेटिविटी के मामले बढ़ेंगे।

चोरी, डकैती, कालाबाजारी, नकली सामान का बेचना, इन सब अपराधों में अभी कमी होने के कोई योग नहीं बनते दिख रहे हैं।

आर्थिक स्थिति और खराब व महंगाई की हम बात करें तो आने वाले समय में यह स्थिति बनी हुई है इसमें कोई अभी लाभ होने की संभावना नहीं है।

धनु, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना बहुत कष्टकारी रहेगा। इन तीनों राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हालांकि इसमें से तीनों के तीनों राशि शनि की साढ़ेसाती से भी पीड़ित है, अतः उनको जीवन में इन 4 माह में सावधानी रखने की बहुत आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त बची हुई राशियां मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह इनके लिए शनि का वक्री होना आने वाले भविष्य की कुछ योजनाओं में उनको सफलता देगा और इनको लाभ भी होगा। शेष राशि के लिए समय सामान्य है। यह सामान्य राशिफल है पूर्ण राशिफल जन्मकुंडली के आधार पर बैठे ग्रहों से ही प्राप्त होता है।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in