हिंदू धर्म में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या का विशेष महत्व है। इस बार यह अमावस्या शनिवार को आ रही है। शनिवार के दिन अमावस्या होने के कारण शनिश्चरी अमावस्या का योग बन रहा है। इस साल यह तिथि 13 मार्च 2021 को पड़ रही है।
समस्या है तो समाधान भी है। हमारे ज्योतिष से फ्री बात करें। क्लीक करें।
1. शनिवार के दिन आने वाली अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन व्रत रखने से शनि के दोष दूर हो जाते हैं।
2. मान्यता अनुसार शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित जातक यदि इस दिन व्रत रखकर शनि देव की पूजा करते हो तो शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
Shivaratri 2021 : चाहते हो सभी समस्याओं से मुक्ति तो शिवरात्रि पर करें ये कार्य
3. मान्यता अनुसार इस दिन लोग नौकरी संबंधी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए उपाय करते हैं।
4. मान्यता अनुसार शनि देव के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से शनिदोष खत्म होता है।
चाहते हो भगवान शंकर की कृपा तो शिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें अभिषेक
5. मान्यता अनुसार शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शमी के वृक्ष की पूजा का भी प्रचलन है। शनिवार के दिन शाम को शमी के पेड़ के पास दीपक जलाने से लाभ मिलता।
शनिश्चरी अमावस्या का मुहूर्त
12 मार्च 2021 को 15:04:32 से अमावस्या आरम्भ
13 मार्च 2021 को 15:52:49 पर अमावस्या समाप्त