चमत्कारी उपाय लाल किताब

मंगलवार विशेष : ये घटनाएं देती हैं धन प्राप्ति व शुभ संकेत

मित्रों नमस्कार। कभी कभी हमारे जीवन में ऐसी घटनाएं घटित होती हैं या संकेत मिलते हैं, जिनका हमारे जीवन से कोई संबंध भी नहीं होता है। घर से बाहर निकलते ही कुछ इस तरह के संकेत भी हमें प्राप्त होते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे दस ऐसी घटनाओं या संकेतों के बारे में, जो यदि आपके साथ होते हैं तो समझिए कि आपको धन की प्राप्ति होगी या आपका शुभ होगा।

गाय अगर भवन के द्वार पर आकर जोर-जोर से रंभाएं तो निश्चय ही घर के सुख में वृद्धि होती है। गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक होता है।

समस्या है तो समाधान भी है, ज्योतिष से फ्री ​परामर्श लें।

सुबह अगर आपको मन्दिर से घंटियों, शंख,या भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई दे, तो एक अच्छा शकुन होता है।

मार्ग में अगर सोलह श्रृंगार किए कोई नई नवेली दुल्हन नज़र आ जाए, तो इसे भी एक अच्छा चिन्ह मानिए।

जब भी कभी आपको सुबह उठते ही नारियल के दर्शन हों, तो समझ लीजिए कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

किसी पक्षी का आपके ऊपर बीट करना किस्मत वाले को ही नसीब होता है, ऐसा मान कर चलिए।

आज से अगले आठ दिन इन कार्यों को करने से बचना चाहिए

जब कभी यात्रा करते समय आपको दाईं तरफ़ सांप, कुत्ते या बंदर दिखे, तो समझें कि
वे आपके पास धन के आने का संकेत दे रहे हैं।

बारिश के बीच आसमान में चमकते हुए सूरज का दिखाई देना शीघ्र ही मालामाल होने की निशानी है।

खिड़की से सुंदर प्रकृति के नजारों को देखना एक शुभ बात होती है। साथ में, अगर नजदीक में जलाशय भी हो तो क्या कहने।

इस साल होली पर बन रहा है विशेष योग, जानिए कब है होली और शुभ मुर्हत

घर की छत या मुंडेर पर अगर कोई कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए, तो पक्का आर्थिक वृद्धि होती है।

सुबह सबेरे उठते ही सर्वप्रथम दही या दूध का दिखाई दे जाना भी अच्छी तकदीर का इशारा होता है।

समस्या है तो समाधान भी है, ज्योतिष से फ्री ​परामर्श लें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *