millee.png
चमत्कारी उपाय जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी वनस्पति ज्योतिष

Millionaire करोड़पति बनना है तो घर में लगाये ये पौधे

Millionaire बनने के लिए ये बहुप्रचलित बात है की वनस्पति में कुछ पौधे ऐसे होते है जोकि कि धन देने वाले, सुख समृद्धि देने वाले और परिवार को खुश हाल रखने वाले होते हैं । ऐसे पौधों के बारे में जिनको घर में लगाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं । क्यूंकि जब घर में सुख समृद्धि होगी तभी हमारा जीवन खुशहाल होगा I जब घर का वातावरण शांति पूर्ण और खुशनुमा होता है तो हर  तरफ से खुशीय आती है चाहे वो आर्थिक हो, पारिवारिक हो, सामाजिक हो या किसी भी प्रकार की हो I

वनस्पति विज्ञान से कुछ पौधों के बारे में आपको आज बता रहे है की उनको घर में लगाने से क्या होता है ?

आंवला

घर में शुभ पेड़-पौधे की बात होती है तो आंवले के पेड़ का जिक्र भी किया जाता है। घर में कष्ट के निवारण हेतु आंवले का पेड़ लगाना चाहिए। कार्तिक मास में स्वयं भगवावन विष्णु आंवले की जड़ में निवास करते हैं। घर में आंवले का पेड़ उत्तर अथवा पूर्व दिशा में हो तो यह आपके लिए अति लाभकारी होता है। यह वृक्ष मनुष्य की कामनाओं को भी पूर्ण करता है। शास्त्रों में ऐसा भी उल्लेख है कि यदि कोई व्यक्ति आंवले का पेड़ लगाकर उसकी नियमित पूजा एवं देखभाल करता है तो उसे राजसूय यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है।

तुलसी का पौधा

तुलसी को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है । घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाएं । तुलसी सभी तरह के रोगाणु को घर में आने से पहले ही नष्ट कर देती है । यह घर में सुख, शांति और समृद्धि का विकास करती है । इसके नियमित सेवन से किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं होता है । यह पौधा घर में नकारात्मक दोषों को दूर करता है । वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर के दक्षिण भाग में नहीं लगाना चाहिए ।

Palm Line हस्त रेखा और प्रेम सम्बन्ध ( Love Relationship )

क्रसुला ओवाटा

ऐसा माना जाता है की ये पौधा धन को अपनी और खींचता है आकर्षित करता है । फेंगशुई के अनुसार इस पौधे में सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ धन को भी घर की ओर खीचने की और नकारात्मक उर्जा को दूर करने की क्षमता होती है । अंग्रेज़ी में इसे जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट कहते हैं ।

अशोक

अशोक के पेड़ को घर के पास लगाने से घर में लगे हुए अन्य अशुभ वृक्षों का दोष समाप्त होता है । हिन्दू धर्म में अशोक का पेड़ बहुत ही शुभ वृक्ष माना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में यह पेड़ लगा होता है उस घर में आपसी सौहार्द बना रहता है । घर में शुभ पौधे की बात होती है तो अशोक वृक्ष का नाम अवश्य लिया जाता है ।

Love Relation क्या कारण है जो प्रेम और प्रेम विवाह सफल नही हो पाता है ?

लक्ष्मणा

लक्ष्मणा का पौधा भी धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है । घर में जमीन में या किसी भी बड़े गमले में इसे उगाया जा सकता है । कहा जाता है कि जिस किसी के भी घर में लक्षमणा का पौधा होता है वहां धन की की कमी नही रहती है I धन आगमन के रास्ते खुलते चले जाते है I

नारियल का वृक्ष

मान्यता है कि नारियल का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है । यह हमेशा सकारात्मक उर्जा ही देता है I यह मंगलकारी पेड़ घर के प्रांगण में हो तो धन और समृद्धि बनी रहती है । ज्योतिष में ग्रहों के अनुसार नारियल का पेड़ घर में होने से राहु या केतु जैसे पाप ग्रहों से सम्बंधित समस्या नहीं रहती है इस ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव समाप्त होते चले जाते है ।

कालसर्प Kalsarp दोष भी चमकाता है किस्मत, काल सर्प योग क्या होता है, इसके प्रभाव और मुहूर्त

अश्वगंधा

वास्तुशास्त्र के अनुसार अश्वगंधा का पेड़ लगाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है । घर में लगाने के लिए यह बहुत ही शुभ पौधा होता है । इसको लगाने से घर में सभी प्रकार के वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं । केतु ग्रह की शांति के उपाय में अश्वगंधा की जड़ बहुत काम आती है । अश्वगंधा का पेड़ अत्यन्त लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि भी है जिसके कई तरह के लाभ हैं । अश्‍वगंधा के कुछ खास औषधीय गुणों के कारण यह बहुत तेजी से प्रचलित हुआ है। मोटापा घटाने, बल और वीर्य विकार को ठीक करने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग किया जाता है।

सावधान: देश में बढ़ सकते हैं Depression, Love affair, यौन अपराध और बच्चों की खरीद फरोख्त के मामले

कनेर

कनेर की तीन तरह की प्रजातियां होती है । एक सपेद कनेर, दूसरी लाल कनेर और तीसरी पीले कनेर । कनेर को किसी वास्तुशास्त्री से पूछकर ही उचित दिशा में लगाना चाहिए । कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है । देवी लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं । पीले रंग के फूल भगवान विष्णु को प्रिय होते हैं ।

श्वेतार्क

श्वेतार्क दूधवाला पौधा होता है, जो गणपति का प्रतीक है । इसको मंदार’, आक, ‘अर्क’ और अकौआभी कहते हैं। वास्तु अनुसार दूध से युक्त पौधों का घर की सीमा में होना अशुभ होता है किंतु श्वेतार्क को इस अशुभता की श्रेणी से अलग रखते हुए इसका अपवाद अपवाद माना गया है, जिसे घर के पास । इससे घर में सुख, शांति और सदैव बरकत बनी रहती है । श्वेतार्क के पौधे की हल्दी, अक्षत और जल से सेवा करें। ऐसा करने से घर में सदा बरकत एवं सुख-शांति बनी रहती है। गृह स्वामी को अचानक गुप्त धन का लाभ प्राप्त होता है।

आखिर कब खत्म होगी कोरोना महामारी? यहां है विस्तार से जानकारी

श्वेत अपराजिता

यह पौधा धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम है । संस्कृत में इसे आस्फोता, विष्णुकांता, विष्णुप्रिया, गिरीकर्णी, अश्वखुरा कहते हैं । श्वेत और नीले दोनों प्रकार की अपराजिता औषधीय गुणों से भरपुर है ।

हरसिंगार

पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका भी कहा जाता है । यह वृक्ष जिस भी घर-आंगन में होता है, वहां हमेशा शांति-समृद्धि बनी रहती है । इसके फूल तनाव हटाकर
खुशियां ही खुशियां भरने की क्षमता रखते हैं ।

जानिए कौए crow का रहस्य और उनसे जुड़े शकुन, अपशकुन और उपाय Remedies?

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in