HD God Hanuman Images Shri Hanuman 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

मंगलवार को करें बस ये चार काम, हो जाएगा हर काम आसान

मंगलवार के उपाय:  यह बात हम सभी जानते है कि वर्तमान में हर किसी को धन की जरूरत होती है। बिना धन के इंसान की कोई पूर्ति नही होती है। धन की कमी होने से जातक को परेशानियों का सामना करना पढता है। अक्सर देखा जाता है कि धन कमाने के लिए मनुष्य कड़ी मेहनत भी करता है। मगर फिर भी उसकी इच्छा पूरी नहीं होती है और वह हमेशा परेशानियों से घिरा हुआ रहता है। (मंगलवार के उपाय) (Tuesday measures)

HD God Hanuman Images Shri Hanuman 1
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार (मंगलवार के उपाय) के दिन हनुमान जी सभी पर विशेष कृपा बनाने वाले है। मंगलवार (मंगलवार के उपाय Tuesday measures) के दिन कुछ विशेष टोटके करने से सभी परेशानियों का निवारण जल्द से जल्द हो जाएगा। साथ ही हमारी धन संबंधी परेशानिया भी समाप्त हो जाएगी। आइए हम आपको बताते हैं कि जातक को कौन से उपाय करने चाहिए, जिससें धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।

विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान:फ्री, क्लीक करे

हनुमान जी को नारियल चढ़ाए
मंगलवार के दिन जातक एक नारियल लेकर सात बार उसको अपने सिर से उतार कर हनुमान जी के मंदिर चढ़ाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी, मगर एक बात का ध्यान रखे नारियल रखने के बाद घर लौटते समय पीछे पलट कर नहीं देखना है।

गणेश जी को लाल वस्त्र चढ़ाए
हनुमानजी को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को अर्पित करना चाहिए इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

बुध का वृषभ राशि में गोचर,​ जानिए किसे होगा नुकसान और किसे फायदा

लाल रंग ध्वज अर्पित करें
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए जातक मंगलवार के दिन किसी भी देवी के मंदिर में ध्वजा चढ़ाए और आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सात मंगलवार तक ऐसा करने से आपके धन के मार्ग की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

दान करना
मंगलवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करना विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इन चीजों का दान करने से धन संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

इलाचयी दिलाएगी धन, संपत्ति और हर कार्य में सफलता, कैसे जानिए अभी

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *