आज का उपाय चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

क्या विवाह होने में हो रहा है विलम्ब और परेशानी तो करे ये अचूक उपाय totke

संसार में जितने भी प्रकार के समाज हैं उनमें बहुत प्राचीन काल से ही बहुत सारे टोटके Totke चलते आ रहे हैं अब वह आधुनिक सभ्य समाज हो या प्राचीन हो रूढ़िवादी हो आदिवासी हो या किसी भी प्रकार का हो टोटके अधिकांश आधि व्याधि से रक्षा छुटकारा पाने के लिए किए जाते हैं I

किसी भी कार्य के लिए जब हम टोटके का प्रयोग करते हैं तो उसके लिए समय भी देखना होता है कि किस समय करें उसको जिससे उसका लाभ पूरा मिल जाए क्या वह टोटका काम करें इसके लिए सबसे उपयुक्त समय अभिजीत मुहूर्त का माना जाता है जो रात को भी और दिन को भी एक अपने निश्चित समय पर होता है I

 

आपने अक्सर देखा होगा कि जो नई बिल्डिंग में बनती है मकान बनते हैं या कोई इमारत बनती है उन पर मिट्टी की हांडी को काला रंग करके उसके आंख नाक मुंह को भयानक प्रकार की आकृति बनाकर लगा दी जाती है मोटर गाड़ियों में बसों में ट्रकों पर अगर आप देखेंगे तो एक काले रंग की चुटिया दोनों तरफ के गेट पर मिलेगा जो हवा के साथ उड़ता  रहता है बहुत से वाहनों पर लिखा होता है बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला यह सब बुरी नजर के असर से बचने के लिए किए जाने वाले आम टोटके हैं I

जिन लोगो को विवाह होने में परेशानी आती है चाहे वो लड़की हो या लड़का उनको क्या करना चाहिए , ऐसा क्या करे जिससे उनके रस्ते आसान हो या  उनका शीघ्र विवाह के योग बने I विवाह की राह तकते तकते उनकी उम्र भी निकली जा रही है I

 

पुरुष

अगर किसी पुरुष की आयु अधिक हो चुकी है और उनका विवाह Marriage नहीं हुआ है तो उनके लिए यह टोटका है जो बहुत अच्छा काम करता है बहुत अच्छे रिजल्ट हैं की कुम्हार जो मिट्टी के बर्तन बनाने वाला व्यक्ति होता है कुमार अपने चाक को जिस डंडे से घुमाता है उसे किसी तरह प्राप्त करना है और किसी को बताना भी नहीं है उसके बाद उसको घर के एक कोने में साफ करके पुराने जमाने में तो लीपापोती करते थे लेकिन अभी लीपापोती वाला समय नहीं है तो एक कोने को साफ कर कर वहां उस डंडे को एक दुल्हन की तरह कपड़े बनाकर सिंदूर महावर लगाकर एक कोने में खड़ा कर देते हैं और उसको गुड और चावलों से उसकी पूजा करते हैं इससे बहुत जल्दी विवाह हो जाता है और विवाह के योग बन जाते हैं I

साल का पहला चंद्रग्रहण : भारत के इन राज्यों में ही दिखाई देगा चंद्रग्रहण

 

कन्या

यदि लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा हो और आयु अधिक हो गई हो तो उसके लिए कार्तिक शुक्ल देवठान एकादशी को मिट्टी की दो मुहूर्त बनाएं जिनमें एक स्त्री और एक पुरुष की मूर्ति होंगी फिर उन्हें उन मूर्तियों पर हल्दी चावल और आटे का पिसा हुआ खोल लगाएं हल्दी को चावल को पीसकर उसमें आटा मिलाकर उसका घोल बनाकर वह लगाएं उसके बाद उनकी पूजा करके एक लकड़ी के पटरी के नीचे ढक दें दोनों मूर्तियां जो आपने बनाई है उनके दोनों और ईट रखकर उन पर लकड़ी का पटरा रखें उस पटरी पर बैठकर कन्या अपने विवाह के लिए प्रार्थना करें इस टोटके से कन्या का विवाह शीघ्र हो जाता हैI

अगर देवठान एकादशी का मुहूर्त न मिले पाए तो किसी भी सिद्ध मुहूर्त में इस उपाय को कर सकते है I

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in