maa laxmi 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी

इन उपायों को करने से चमत्कारी रुप से आता है रुपया पैसा, बनते हैं अमीर

धन की लालसा हर किसी को होती है। महिलाएं रात के समय इस विधि से माता लक्ष्मी की पूजा करती हैं तो उन्हें बहुत लाभ होता है और कभी पैसों की कमी नहीं होती है। ज्योतिषशास्त्र में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के कई ऐसे कारगर उपाय बताए गए हैं जो बहुत शानदार है और उन्हें करने के बाद आप लाभ पा सकते हैं।

ऋण कौन लें, कब लें, कब लौटाएं और उतारने के क्या करें उपाय ?

माँ लक्ष्मी की पूजा विधि:

सबसे पहले एक शुद्ध दीपक जलाकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें। इसके लिए रात को महिलाओं को चुपचाप शुद्ध होकर लक्ष्मी जी के समक्ष ध्यान लगाकर बैठ जाना चाहिए।

उसके बाद लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर घी का दीपक प्रजवलित करें। अब इसके बाद लक्ष्मी जी की श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। इसे नियमित रूप से इसे पढ़ने से मुसीबतों से छुटकारा मिलता है।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी ज्योषित को फ्री कॉल करें। यहां क्लीक करें…

इसी के साथ मां लक्ष्मी जी की चालीसा पढ़ने के बाद उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखें और उन समस्याओं का निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।

वहीं फिर श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने के बाद लक्ष्मी जी को देसी घी से बने हल्वे का भोग लगाना बहुत ही लाभकारी रहता है।

आप मां लक्ष्मी जी की प्रसन्नता के लिए उनकी साधारण पूजा के उपरांत श्री सूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं। इन प्रयोगों से धन संग्रह और परिवार की आय में चमत्कारिक वृद्धि देखने को मिलती है।

समस्या है तो समाधान भी है। अभी ज्योषित को फ्री कॉल करें। यहां क्लीक करें…

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *