एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी

क्यों करने चाहिए उपाय ?

क्यों करने चाहिए उपाय ?

 

हम अपने जीवन में जाने अनजाने उपाय करते रहते है I उपाय करने से हमे कष्टों को सहने की शक्ति मिलती है I हम सकारात्मकता की और अग्रसर हो जाते है I हम अगर सुबह उठकर अपने माता पिता के चरण छूते है उनका आशीर्वाद लेते है तो ये भी एक उपाय ही है, ऐसा करने से हमारे दिन भर के कार्यो में सफलता मिलती है I जीवन में आगे बढ़ने के मार्ग प्रशस्त हो जाते है I

जो निश्चित है उसे कोई बदल नही सकता परन्तु उपाय करने से ग्रहों के दुष्प्रभावो में कमी आ जाती है I हम पूजन पाठ, जप, तप, ध्यान, योग, संकल्प, विकल्प आदि के माध्यम से ग्रहों के प्रभावों को कम या ज्यादा कर सकते है, परन्तु घटना को टाला नहीं जा सकता है I  मान लीजिये हम कही जा रहे है और रास्ते में हमें दिखाई देता है की आगे बारिश हो रही है तो हम बारिश को तो रोक नही सकते परन्तु हम बारिश से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल कर सकते है ये भी एक उपाय ही है I

एक और उदहारण आपको देते है ज्योतिष के माध्यम से

मान लीजिये हमे कुंडली में दिखाई देता है की आगे आने वाले में हमारे साथ कोई बड़ी दुर्घटना होने वाली है जैसे की बस या ट्रक आदि से एक्सीडेंट I तो हम उस होने वाली को टाल नही सकते क्यूंकि ये हमारे बस में ही नहीं है ये तो ईश्वर द्वारा निश्चित है परन्तु अगर हमे कुंडली या किसी अन्य ज्योतिषीय विद्या के माध्यम से ये ज्ञात हो जाता है की किस ग्रह, नक्षत्र या कुंडली में स्थित किसी दुर्योग के द्वारा ऐसा होने वाला है तो हम उन ग्रहों से सम्बंधित उपाय कर सकते है जैसे की पूजन अनुष्ठान, दान, जप आदि I ऐसा करने से हमरा मन प्रबल हो जाता है I सकारात्मक उर्जा हमारे मन और शरीर में निरंतर बनी रहती है I

 

जैसे की कुछ लोगो को निर्णय लेने में परेशानी होती है उनको लगता है की वो हमेशा दोराहे पर खड़े है सामने बहुत अच्छा अवसर है जिससे उनका जीवन प्रगति की और अग्रसर हो और ऊँचाइयों को छू सके I ऐसे लोगो की कुंडली में अक्सर चन्द्रमा पीड़ित होता है तो ऐसे लोगो को चन्द्र की कुंडली में स्थिति के अनुसार उपाय करने चाहिए I

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *