Prahan Jyotish Astrology इसमें अंको के यंत्र की एक टेबल होती है I जब कोई प्रश्न पूछना होता है तो प्रश्न पूछने वाला व्यक्ति अपने प्रश्न का और अपने इष्टदेव का स्मरण करके उस यंत्र (Yantra) के ऊपर वाले पांच खानों में से किसी एक में एक सुपारी रखें। जिस खाने में सुपारी रखी है उस खाने का जो भी अंक है उसको अलग से लिख लेना चाहिए और फिर दोबारा प्रश्न पूछने वाले से यंत्र के नीचे वाले खानों में सुपारी रखवा कर उस खाने का अंक भी लिख लेना चाहिए। इन दोनों अंको का योग करने पर जो संख्या आए उसके अनुसार फल होता है I अंको का योग 11 से लेकर 55 तक होता है और उनका फल इस प्रकार है।
इस टेबल के अनुसार आप खुद अपने सवालो के उत्तर प्राप्त कर सकते है I
आप भी पा सकते हैं गोरोचन के चमत्कारिक लाभ
11 योग हो तो आप जिस कार्य का विचार कर रहे हैं उस कार्य में आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। इस कार्य में कुछ समय अवश्य लगेगा किंतु कोई बड़ी रुकावट नहीं आएगी। यदि आप यात्रा करना चाहते हैं तो निश्चित होकर जाएं आपको लाभ होगा।
12 योग हो तो आपके सोचे हुए कार्य में अनेक बाधाएं प्रतीत होती हैं सहयोगी जन्म भी विरोध करने पर तुले हुए हैं यह सब प्रतिकूल समय का प्रभाव है इसलिए ग्रह शांति और अपने इष्ट की उपासना कीजिए आपको धीरे-धीरे लाभ होगा वैचारिक मतभेद या विरोध या संघर्ष से घबराए नहीं।
13 योग हो तो आपने जिस कार्य का निश्चय किया है वह आपके लिए उपयुक्त नहीं है I इसलिए भावुकता छोड़कर अन्य कार्य करने का निश्चय कीजिए। इस कार्य में पूरा समय शक्ति और पैसा लगाने पर भी आंशिक सफलता के योग दिखाई देते हैं।
क्या है स्वप्न ज्योतिष (Dream Astrology), क्यों देखते हैं हम सपने, क्या कारण है इसका ?
14 योग हो तो आपके विचारनीय कार्य में आपको सफलता मिलेगी किंतु अभी कुछ प्रतिकूल परिस्थितियां दिखाई देती है I आप चिंतित हैं किंतु आप चिंता छोड़कर साहस और आत्मविश्वास से कार्य कीजिए। कार्य का परिणाम आपके पक्ष में होगा। आप हनुमान जी की उपासना करें तो कार्य अधिक सरलता से और जल्दी हो जाएगा।
15 योग हो तो आपके कार्य में आपको सफलता मिल सकती है I यदि आप सही से दुविधा को छोड़कर निर्णायक रूप से कार्य करते हैं। क्योंकि केवल विचार मात्र से ही कार्य नहीं बन पाएगा इसलिए उत्साह पूर्वक कार्य कीजिए मां भगवती की उपासना से आप का कल्याण होगा।
क्या विवाह होने में हो रहा है विलम्ब और परेशानी तो करे ये अचूक उपाय totke
21 योग हो तो आपका किसी से विरोध या मतभेद है। जिसके कारण आप कुछ समय से परेशान हैं I विरोधी योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहे हैं इसलिए आप भावुकता और उपेक्षा छोड़कर सावधानी से इसका प्रतिरोध करें। अंत में आपको सफलता मिलेगी।
22 योग हो तो परिवार के किसी सदस्य से मतभेद होने के कारण आप चिंतित हैं। दैनिक जीवन की शांति समाप्त हो रही है यदि आप थोड़ा धैर्य रखकर इष्ट मित्रों का सहयोग ले तो सफलता मिलेगी। जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है।
23 योग हो तो आपका प्रश्न कार्य क्षेत्र में चल रहे विवाद या शासन से मतभेद का है। लोग आपको व्यर्थ में परेशान करना चाहते हैं। जबकि यह विवाद अभी कुछ समय लेगा, किंतु इसका हल निकलेगा आप मां काली की उपासना करें।
24 योग हो तो काफी समय से आप झगड़े झंझट में फंसे हैं] किंतु अब शीघ्र ही यह सब समाप्त हो जाएंगे किसी की मध्यस्थता से समझौता हो सकता है। इसलिए शांति रखें आपको लाभ होगा।
25 योग हो तो आपके साथ किसी ने विश्वासघात किया है। इसलिए आप दूसरों के आश्वासन और प्रलोभन को छोड़कर अपनी शक्ति के अनुसार प्रयास करें। अभी कुछ समय उलझने रहेंगी किंतु धैर्य पूर्वक कार्य करने से सफलता मिलेगी।
क्या सम्बन्ध है नमक, शनिदेव और ज्योतिष में
31 योग हो तो व्यापार यह कार्य क्षेत्र से संबंधित आपके प्रश्न का फल अनुकूल है। आपको सफलता मिलेगी शीघ्र ही नए सहयोगी सामने आएंगे। यदि आप मां दुर्गा की उपासना करें तो विशेष लाभ होगा।
32 योग हो तो आपके कार्यक्षेत्र में अनेक रुकावट आने से आप परेशान हैं। काफी दिनों से समय प्रतिकूल चल रहा है लाभ कम है और व्यय अधिक होता है इसलिए अभी कुछ समय सावधान रहें हानि हो सकती है। भगवान गणपति की उपासना लाभ देगी।
33 योग हो तो आपने तो साहस पूर्वक एक कठिन कार्य हाथ में ले रखा है। इससे आपको विशेष लाभ नहीं हो सकता है। यदि श्रम समय और पैसे का सही उपयोग करना चाहते हैं तो अपने कार्य में परिवर्तन करें।
ज्योतिषीय उपायों में छिपा है विज्ञान, जानिए ये उपाय कैसे करते हैं काम ?
34 योग हो तो आलस्य और उपेक्षा के कारण आपने विचित्र वातावरण बना लिया है। जबकि यह सब अज्ञात रूप में हुआ है किंतु अब आप दुविधा को छोड़कर एक मार्ग निश्चित कर सक्रिय हो जाइए अभी समय है अन्यथा आपको पछताना पड़ेगा।
35 योग हो तो आर्थिक स्थिति के बारे में आपको चिंता है। वैभव ने आपको तंग कर रखा है बचने का पूरा प्रयास करने के बावजूद भी आर्थिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। आप लक्ष्मी जी का पूजन और उनके मंत्र का जाप करें, आपको लाभ होगा।
41 अगर योग हो तो आप किसी मांगलिक कार्य के संबंध में चिंतित हैं। यह कार्य शीघ्र होने वाला है । इसलिए आप निराशा छोड़कर प्रयास करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी I
कैसे जाने कौन सा ग्रह आपके जीवन को प्रभावित कर रहा है और क्या हैं उसके उपाय ?
42 योग हो तो संतति विषयक इस प्रश्न का फल अपेक्षाकृत शुभ है। संतान में बाधा के योग दिखाई देते है। आप संतान गोपाल के मंत्र का जाप करें हो सके तो ग्रह शांति कराएं।
43 योग हो तो आपका प्रतिकूल समय अब शीघ्र ही समाप्त होने वाला है। इसलिए चिंता और निराशा छोड़ दीजिए आपको लाभ होगा तथा आर्थिक स्थिति ठीक होने पर पारिवारिक वातावरण भी अनुकूल हो जाएगा।
साल का पहला चंद्रग्रहण : भारत के इन राज्यों में ही दिखाई देगा चंद्रग्रहण
44 योग हो तो व्यवसाय क्षेत्र में स्थिरता आपको परेशान कर रही है। इसलिए आपको कुछ अधिक फील होना पड़ेगा। पश्चिम उत्तर दिशा से आपको लाभ होगा इसलिए इस दिशा में व्यापार का अपने कार्य करने का प्रयास करें।
45 फोटो आपके कार्य की पहल किसी दूसरे के हाथ में है इसलिए आप स्वतंत्रता पूर्वक स्वयं कार्य नहीं कर सकते हैं। कुछ मतभेद भी चलता रहता है। यह स्थिति कुछ समय में ठीक होगी I अतः आप धैर्य पूर्वक समय की प्रतीक्षा करें।
51 योग हो तो आपका प्रश्न आर्थिक है। कारोबार में अप्रत्याशित रूप से रुकावट आ जाती है। आप भुवनेश्वर जी की उपासना करें। इससे आपका कारोबार ठीक चलेगा और आपको लाभ होगा।
52 योग हो तो आपके मन में एक साथ कई प्रश्न है। कार्य को लेकर पैसे को लेकर और किसी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए, इनमें से जो भी प्रश्न आपने सबसे पहले स्मरण किया है उसमें आपको सफलता मिलेंगे और दूसरी बातें भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी।
मांगलिक ही नहीं ये योग भी बनते हैं विवाह में देरी का कारण
53 योग हो तो आपके भाग्य उदय में बार-बार रुकावट आती है। अतः आप भागेश ग्रह का रत्न धारण करें। इसके लिए आप किसी विद्वान से अपना कुंडली परामर्श लें। वैसे अब आपके अनुकूल समय आने वाला है इसलिए निराशा छोड़कर कार्य क्षेत्र में सक्रिय होने का प्रयास करें।
54 योग हो तो आपके विरोधी अधिक हैं। इसलिए चारों ओर से चिंताओं ने आपको घेर रखा है। यह स्थिति अभी कुछ समय चलेगी इसलिए शांति और बुद्धि से इसे समझाने का प्रयास करें। शक्ति लगाने से अभी विशेष लाभ नहीं होगा भगवान भैरव जी की उपासना आपके लिए लाभकारी रहेगी।
55 योग हो तो आपकी प्रतिष्ठा को कोई ठेस पहुंचाना चाहता है। प्रत्यक्ष रूप से नहीं अप्रत्यक्ष रूप से कुछ विरोधी सक्रिय हैं इसलिए सावधानी पूर्वक कार्य करें दूसरों पर आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें आपको हानि हो सकती है।