love5
एस्ट्रो न्यूज जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी

Love story will start again. क्या आप चाहते हैं अपने एक्स पार्टनर को वापस पाना ?

Love story will start again… हम सभी जानते है की रिलेशनशिप / रिश्ते बनाने में बहुत समय लगता हैं I एक दुसरे को जानना , समझना विचारो में सामंजस्य बिठाना आदि बहुत सी बातो को ध्यान रखते हुए रिश्ते बनते है परन्तु एक जरा सी ग़लतफ़हमी की वजह से रिश्ते टूटने में जरा भी समय नही लगता हैं।

love5

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Love : कौन से है स्त्री व पुरुष के मध्य प्रेम होने के सात चरण

फिर पछताने के सिवा कुछ नही बचता । लेकिन रिश्तो में दरार आने के बाद या टूटने के बाद भी दिक् में एक कसक सी रह जाती है I काश उस समय पर थोड़ी समझदारी से काम लिया होता या आपस में मिल कर बात को सुलझा लिया होता I

इसी कसक के चलते एक बार रिलेशनशिप / रिश्ता टूटने के बाद वहीं कुछ लोग अपने ब्रेक हुए रिलेशनशिप को दोबारा से शुरू करना चाहते है, एक्स पार्टनर को फिर से वापस पाना चाहते हैं। इसके लिए फिर व्यक्ति वह सब करने को तैयार हो जाता है जो उसको बताया जाये I लेकिन समय बिलकुल सही रास्ते की जरुरत होती है I

क्या आपको भी मिलते हैं ये संकेत, तो समझ लें भरने वाली है आपकी तिजोरी vault

इसके लिए हम आपको दो तरीके से रास्ता दिखने का प्रयास कर रहे है I एक सामाजिक स्तर पर दुसरे ज्योतिषीय आधार पर I अगर आप इन दोनों को फॉलो करेंगे तो आपको इस विषय में बहुत सफलता मिलेगी I

क्या कहते हैं पूजा (Puja) करते समय मिलने वाले संकेत ?

अगर ऐसा कुछ आपके साथ भी हुआ है और आप अपने पार्टनर को एक बार फिर से वापस पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिसे अपनाने के बाद आप अपने एक्स को फिर से पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

क्या आपके घर में मौजूद छिपकली Lizard करती है ये हरकत, जानिए शुभ अशुभ संकेत

इन बातों पर दें ध्यान –

सामाजिक स्तर द्वारा :

एक्स पार्टनर में दोष ढूंढने से बेहतर है कि आप खुद अपने आप पर काम करें।

पार्टनर को बदलने के बजाए आप खुद को स्थिति अनुसार बदलने का प्रयास करे I

मांगलिक ही नहीं ये योग भी बनते हैं विवाह में देरी का कारण

एक्स पार्टनर को बार बार कॉल या मैसेज न करें। ऐसे में आप उन्हें थोड़ा समय दें। हो सकता है की रिलेशनशिप टूटने से जितनी तकलीफ आपको हो रही है उतनी ही तकलीफ में उनको भी हो रही होगी I

सावधान: देश में बढ़ सकते हैं Depression, Love affair, यौन अपराध और बच्चों की खरीद फरोख्त के मामले

अपनी मन की बात और सारी बातें, गिले शिकवे आपस में मिलकर दूर करने का प्रयास करे I

फोन या मैसेज पर ये सारी बातें करने से बचें क्यूंकि मिलने के बजे किसी और माघ्यम से आप दोनों के फीलिंग्स, इमोशंस या प्रतिक्रियाओ को आप महसूस ही नही कर पाएंगे I  और इसी वजह से रिश्ता ठीक होने के बजाए बिगड़ भी सकता है।

Love Relation क्या कारण है जो प्रेम और प्रेम विवाह सफल नही हो पाता है ?

ज्योतिषीय आधार पर

आपकी कुंडली में जो love और रिलेशन का हाउस होता है वो पंचम भाव होता है I उस भाव पर कोई ख़राब प्रभाव होना चाहिए I

पंचम भाव या पंचमेश का पीड़ित होना, पाप कर्तरी में होना प्रेम की सफलता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

कालसर्प Kalsarp दोष भी चमकाता है किस्मत, काल सर्प योग क्या होता है, इसके प्रभाव और मुहूर्त

पंचमेश व सप्तमेश दोनों की स्थिति इस प्रकार हो कि उनका सप्तम-पंचम से कोई संबंध न हो तो प्रेम की असफलता दृष्टिगत होती है।

शुक्र का सूर्य-चन्द्रमा के मध्य में होना असफल प्रेम का कारण है।

यदि किसी जातक की कुण्डली में सभी अनुकूल स्थितियाँ होते हुई भी, शुक्र की स्थिति प्रतिकूल हो तो प्रेम संबंध टूटकर दिल टूटने की घटना होती है।

अगर आपके साथ रिलेशनशिप टूटने की घटना हुई है तो आप किसी विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेकर कार्य करे.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in