Sharadiya Navratri 2022: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि (Sharadiya Navratri) का व्रत रखा जाता है. इसे शारदीय नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) 26 सितंबर से शुरू होगी. यह 5 अक्टूबर तक चलेगी. 10वें दिन नवरात्रि पूजन का कलश और प्रतिमा विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं इस बार नवरात्रि में क्या रहने वाला है खास और इस बार माता किस पर सवार होकर आने वाली है.
Sharadiya Navratri 2022
हर मनोकामना पूर्ण करती है मां
बता दें कि नवरात्रि साल में चार बार पड़ती है. एक चैत्र और दूसरी शारदीय नवरात्रि होती है. वहीं, बीच में दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा, हवन, यज्ञ, जगराते, गरबे का आयोजन किया जाता है. हर तरफ लोग मां शक्ति की भक्ति लीन रहते हैं. मान्यता है कि मां की पूजा-अर्चना मन से की जाए तो मनोकामना पूर्ण होती है.
शुक्र करेंगे सिंह राशि में गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन Venus Planet
बुध का होगा स्वराशि में प्रवेश, इन लोगों को धनलाभ-भाग्योदय के योग Budh Transit
इस समय होगी घटस्थापना
इस बार नवरात्रि 26 सितंबर को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन 27 सितंबर को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर हो जाएगा. घट स्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
इस बार ये होगी मां की सवारी
हर बार की तरह इस बार भी भक्तों को इंतजार है कि मां इस बार किस पर सवार होकर आएंगी. मां का हर वाहन विशेष संदेश देता है. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर होगा. ये शांति और समृद्धि का संकेत है. इससे हर किसी का जीवन खुशियों से भर जाएगा.
गुस्से में बेकाबू हो जाती हैं इस राशि की लड़कियां, जुबान पर भी नहीं रहता काबू! Angry Girl
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।