Shanishchari Amavasya 2022: साल की आखिरी अमावस्या भाद्रपद (Shanishchari Amavasya) महीने में पड़ रही है. 27 अगस्त 2022, शनिवार को भाद्रपद अमावस्या है. शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी या शनि अमावस्या कहते हैं. इस अमावस्या (Shanishchari Amavasya) पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसका शुभ असर 5 राशि वालों पर पड़ेगा. भाद्रपद अमास्या पर दान-पुण्य, तर्पण आदि करना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं शनिवार होने से इस दिन कुछ राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा बरसेगी.
Shanishchari Amavasya 2022
मेष राशि:
मेष राशि में इस वक्त शनि का चांदी पाया है, इस कारण इसके जातकों पर शनि मेहरबान रहेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आय बढ़ेगी. करियर में तरक्की मिल सकती है. प्रभाव बढ़ेगा. हर काम उत्साह से पूरा करके सम्मान पाएंगे.
मिथुन राशि:
मिथुन राशि शनि की ढैय्या उतार पर है, लिहाजा जाते-जाते शनि शुभ फल देकर जाएंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. करियर में कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. रुके काम बनने लगेंगे. सेहत बेहतर होगी.
शुक्र करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Shukra Gochar
कन्या राशि:
कन्या राशि वालों को नौकरी-व्यापार में अच्छे मौके मिलेंगे. इसका लाभ भविष्य में मिलेगा. आय बढ़ेगी. धन प्राप्ति के योग हैं. जो लोग बाहर पढ़ने जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. नया काम शुरू करें, शनि की कृपा से सफलता मिलेगी. जीवन में सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे.
तुला राशि:
तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है, लेकिन ढैय्या खत्म होने वाली है. इस कारण शनि अच्छा फल देंगे. जो काम रुके थे, अब तेजी से बनेंगे. जीवन की तमाम परेशानियां दूर होंगी. सम्मान बढ़ेगा. कामों के अच्छे फल मिलेंगे. नौकरी करने वालों को बड़ा मौका मिल सकता है.
मीन राशि:
मीन राशि पर इस वक्त ताम्र का पाया बना हुआ है. शनि देव की कृपा अच्छे दिन शुरू होंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. किस्मत का साथ मिलेगा. करियर की बाधाएं दूर होंगी और जमकर उन्नति होगी. मन की मुराद पूरी हो सकती है. नौकरी बदलने के लिए अच्छा समय है. परिवार का ध्यान रखें उनके साथ समय बिताएं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।