Raksha Bandhan 2022: हिंदू त्योहारों के प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं, बदले में भाई रक्षा का वचन तो देता ही है साथ में एक प्यारा सा तोहफा भी बहन को देता है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) भाई-बहन के प्यार का त्योहार है जिसका इंतजार हर साल रहता है. भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 11-12 अगस्त को मनाया जाएगा.
Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन सिर्फ एक अकेला पर्व नहीं है. दरअसल, रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा भी है. इसके साथ-साथ अन्य वाधन भी है, इसे राखी भी कहते हैं और इस दिन वेद माता गायत्री जयंती भी होती है. साथ ही साथ इस दिन नारली पूर्णिमा भी है, यजुर्वेद उपाकर्म भी इसी दिन है, हयग्रीव जयंती भी इसी दिन है, संस्कृत जयंती भी इसी दिन है.
क्या करें, क्या न करें?
सावन की पूर्णावधि भी इसी दिन है. उत्तर भारत के लोगों के लिए इस दिन सावन की समाप्ति हो जाएगी यानी यह सावन का आखिरी दिन है, लेकिन दक्षिण भारत के लिए इस दिन आधा सावन ही खत्म होगा. आइए राशि के अनुसार जानते हैं कि राखी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?
मेष- इस दिन भाई बहन एक दूसरे को मिश्री खिलाएं. नीली रंग की राखी और नीले रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें.
वृष- भाई बहन एक दूसरे को सफेद कपड़ें भेंट करें. बादाम भेंट न करें और बादाम न खिलाएं.
मिथुन- भाई बहन एक दूसरे को रोली से तिलक करें. सिंदूर का तिलक न करें अन्यथा दोनों में विवाद हो सकता है.
कर्क- भाई बहन एक दूसरे को इत्र भेंट में दें. परफ्यूम एक दूसरों को नहीं देना चाहिए क्योंकि परफ्यूम में एल्कोहॉल होता है.
सिंह- भाई बहन एक दूसरे के लिए लाल रंग की राखी का प्रयोग करें, लाल रंग के कपड़ों का प्रयोग करें. संभव हो तो हरे रंग की राखी और हरे रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें.
कन्या- भाई बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं. एक दूसरे को चांदी का कोई तोहफा नहीं देना है.
तुला- भाई बहन एक दूसरे को हल्दी से तिलक करें. एक दूसरे को महरून रंग के कपड़े या महरून रंग की राखी नहीं बांधनी है.
वृश्र्चिक- भाई बहन एक दूसरे को नीले रंग का धागा या राखी बांधे. एक दूसरे को पिस्ता से बनी मिठाई नहीं खिलानी है और न तो हरे रंग की राखी बांधनी है.
धनु- भाई बहन एक दूसरे को बादाम भेंट करें. एक दूसरे को कॉस्मेटिक का सामान नहीं देना है.
Raksha Bandhan 2022: भूल जाएं भद्रा को, इस शुभ मुहूर्त में बंधवाएं राखी
Raksha Bandhan 2022
मकर- भाई बहन एक दूसरे को पीला धागा या पीली राखी बांधें. एक दूसरे को लाल रंग की राखी नहीं बांधनी है.
कुंभ- भाई बहन एक दूसरे को नारंगी रंग के सिंदूर से तिलक करें. एक दूसरे को पीली रंग की राखी नहीं बांधनी है.
मीन- भाई बहन एक दूसरे को हरे रंग की राखी बांधें. एक दूसरे की तिल के तेल से आरती न उतारें.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।