Rakhi 2022 Date
व्रत एवं त्योहार राशिफल

Rakhi 2022 Date: गलती से भी न बांधें भाई की कलाई पर ऐसी राखी

Rakhi 2022 Date: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि (Rakhi 2022 Date) के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने (Rakhi 2022 Date) भाइयों की कलाइ पर राखी बांध उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. इस बार रक्षाबंधन (Rakhi 2022 Date) 11 अगस्त गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. ज्योतिष अनुसार सावन पूर्णिमा की तिथि 11 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही हैं. 11 अगस्त को पूरा दिन भद्र काल होने के कारण लोग 12 अगस्त को राखी मनाने की सोच रहे हैं.

Rakhi 2022 Date

Rakhi 2022 Date
Rakhi 2022 Date

ज्योतिष अनुसार रक्षाबंधन का टीका शुभ मुहूर्त में करना ही लाभदायी होता है. रक्षाबंधन के खास मौके पर बाजारों में भी रंग-बिरंगी राखियां खूब मिल रही हैं. लेकिन राखी बांधते समय बहनों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. भाइयों की कलाइ पर किस तरह की राखी बांधें आइए जानें.

ऐसे चिह्न वाली राखी न खरीदें

तरह-तरह के डिजाइन वाली राखियों से बाजार अटा पड़ा है. ऐसे में बहनें भाई के लिए राखी खरीदते समय थोड़ी सावधानी बरतें. राखी पर किसी भी प्रकार का अशुभ चिह्न न बना हुआ हो. आमतौर पर बच्चों के लिए इस तरह की राखी देखी जाती हैं, जो देखते ही आकर्षित तो करती हैं, लेकिन ये शुभ नहीं होती.

108 दिनों तक दोनों हाथों से धन बटोरेंगे ये राशि के लोग Guru Vakri Effect

क्या आपके परिवार पर है राहु-केतु का प्रकोप? तुरंत करें ये खास उपाय Rahu Ketu

Rakhi 2022 Date
Rakhi 2022 Date

न हो भगवान की तस्वीर

वैसे तो भगवान की तस्वीर वाली राखी खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. उनका मानना होता है कि इससे भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. दरअसल, राखियां भाइयों की कलाई पर लंबे समय तक बंधी रहती है, ऐसे में उस पर गंदे हाथ भी लगते हैं या फिर कई बार टूट कर गिर जाती है. इन दोनों की स्थितियों में भगवान का अपमान होता है. ऐसे में इस तरह की राखी बांधने से परहेज करें.

भूलकर भी न बांधें टूटी राखी

कई बार राखी रखे-रखे भी टूट जाती है या फिर खराब हो जाती है. ऐसे में इस तरह की राखी भूल से भी न बांधें. इस तरह की राखियों को हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है. पूजा में भी खंडित चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

पैसों की कमी से परेशान हैं तो अपनी तिजोरी में रखें ये खास फूल, बनी रहेगी बरकत Money Tips

इस दिन से बदलेगा 4 राशि वालों का भाग्‍य, सूर्य-शुक्र लाएंगे सुनहरे दिन! Surya Shukra Yuti

Rakhi 2022 Date
Rakhi 2022 Date

इस रंग से करें परहेज

रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं. इस दिन भाइयों को गलती से भी काले रंग की राखी न बांधें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है. शुभ कार्यों में इस रंग का प्रयोग न ही किया जाए, तो अच्छा है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज

को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।