Nag Panchmi 2022: सावन महीने में सावन सोमवार के अलावा नागपंचमी (Nag Panchmi 2022) जैसा महत्वपूर्ण पर्व भी मनाया जाता है। नागपंचमी श्रावण मास (सावन महीने) के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं। (Nag Panchmi 2022) इस बार रोचक संयोग है कि सावन महीने के पहले सोमवार पर भी पंचमी तिथि ही है। ऐसे में सावन सोमवार को शिव-पार्वती के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करना भी बहुत लाभ देगा। वहीं नागपंचमी इस साल 2 अगस्त 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी।
Nag Panchmi 2022
काल सर्प दोष से निजात पाने का उत्तम मौका
नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग देवता और शिव जी दोनों की कृपा मिलती है और जीवन के कई संकट-मुसीबतें दूर होती हैं। ऐसे जातक जिनकी कुंडली काल सर्प दोष, अकाल मृत्यु का योग है, ऐसे लोगों को नागपंचमी के दिन नाग पूजा जरूर करना चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प दोष हो उन्हें नागपंचमी के दिन इसके निवारण का उपाय जरूर कर लेना चाहिए।
नागपंचमी 2022 पूजा मुहूर्त
इस साल नागपंचमी के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 2 अगस्त, मंगलवार को सुबह 06:05 बजे से 08:41 बजे तक रहेगा। वहीं पंचमी तिथि 2 अगस्त की सुबह 05:13 बजे से शुरू होकर 3 अगस्त की सुबह 05:41 बजे तक रहेगी।
सावन में रोजाना करें ये खास उपाय, मिलेगी शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति Sawan Upay
ऐसे करें नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा
नागपंचमी पर व्रत भी रखा जाता है और जो जातक काल सर्प दोष निवारण की पूजा करा रहे हों उन्हें चतुर्थी से ही व्रत शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए चतुर्थी को एक समय भोजन करें और बाकी दिन उपवास रखें। इसी तरह पंचमी को पूरा दिन उपवास रखकर शाम को भोजन करें। नाग देवता की पूजा के लिए चौकी पर नाग देवता का चित्र या मूर्ति स्थापित करें। फिर नाग देवता का आह्वान करें। उन्हें हल्दी, रोली, चावल से तिलक लगाएं। फूल चढ़ाएं। धूप-दीप करें। कच्चा दूध, चीनी अर्पित करें। नाग देवता की कथा जरूर पढ़ें। आखिर में नाग देवता की आरती जरुर करें।
घर में रख लें ये 9 मछलियां, बनेंगे अपार धन-दौलत के मालिक Feng Shui Tips
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।