Kalank Chaturthi 2022: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी होती है. (Kalank Chaturthi 2022) इस दिन घर-घर में गणपति विराजते हैं. गणेश स्थापना के साथ-साथ इस दिन कलंक चतुर्थी या चौठ चतुर्थी भी मनाई जाती है. (Kalank Chaturthi 2022) इस साल तिथियों को लेकर उलझन पैदा हो गई है इस कारण चौठ चंद्र और कलंक चतुर्थी 30 अगस्त को मनाई जाएगी और गणेश चतुर्थी इससे एक दिन बाद 31 अगस्त को मनाई जाएगी.
कलंक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को लेकर एक मान्यता जुड़ी हुई है. इसके मुताबिक चंद्रमा देखना वर्जित बताया गया है. आइए जानते हैं इस मान्यता के पीछे की वजह.
Kalank Chaturthi 2022
इन पेड़ों को घर में लगाने से मन रहता है परेशान Astro Tips For Tree
…इसलिए कलंक चतुर्थी के दिन नहीं देखते चंद्रमा
पौराणिक कथाओं के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चंद्रमा नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति पर कलंक लगता है और वो मान हानि झेलता है. इसलिए इस चतुर्थी को कलंक चतुर्थी कहा जाता है. इसके पीछे वजह भगवान गणेश द्वारा चंद्रमा को दिया गया एक श्राप है.
ये है कलंक चतुर्थी की कहानी
एक बार गणेशजी के फूले हुए पेट और गजमुख रूप को देखकर चंद्रमा को हंसी आ गई. इस पर गणेशजी नाराज हो गए और उन्होंने चंद्रमा को शाप दे दिया. उन्होंने कहा कि तुम्हें अपने रूप पर बड़ा गर्व है इसलिए तुम्हारा क्षय हो जाएगा और कोई तुम्हे नहीं देखेगा. यदि कोई तुम्हे देखेगा तो उस पर कलंक लगेगा. इस श्राप के कारण चंद्रमा का आकार घटने लगा तब चंद्रमा ने शाप से मुक्ति पाने के लिए शिव जी की उपासना की.
शिवजी ने चंद्रमा को गणेश जी की पूजा करने की सलाह दी. फिर गणेश जी ने कहा कि मेरे श्राप का असर समाप्त नहीं होगा लेकिन इसके प्रभाव को घटा देता हूं. इससे 15 दिन तुम्हारा क्षय होगा लेकिन फिर बढ़कर तुम पूर्ण रूप प्राप्त करोगे. साथ ही भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन जो तुम्हे देखेगा उस पर कलंक लगेगा. तब से ही सूर्य 15 दिन घटता है और 15 दिन बढ़ता है. साथ ही भाद्रपद महीने की चतुर्थी को चंद्रमा नहीं देखा जाता है और तब से ही इसका नाम कलंक चतुर्थी भी पड़ गया.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।