Janmashtami 2022

Janmashtami 2022: बरसेगी लड्डू गोपाल की कृपा, करें ये छोटा-सा काम

Janmashtami 2022:  भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) पर्व मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण (Janmashtami 2022) का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि के दिन हुआ था. इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का पर्व 18 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की विधि-विधान से पूजा की परंपरा है. घरों और मंदिरों को लाइटों और गुब्बारों से सजाया जाता है. रात के 12 बजे लड्डू गोपाल का जन्म होता है, तब उन्हें स्नान करा कर तैयार किया जाता है. उनकी आरती की जाती है औरप उन्हें भोग लगाया जाता है.

Janmashtami 2022

Janmashtami 2022
Janmashtami 2022

Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सतर्क! 3 महीने होंगे भारी

जन्माष्टमी के दिन पूजा-पाठ, व्रत आदि का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से उपवास आदि रखने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन पूजा पाठ के साथ आरती और मंत्र जाप का भी खास महत्व है. इनके बिना पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता. आइए जानते हैं इस श्री कृष्ण के किन मंत्रों का जाप किया जाता है.

जन्माष्टमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप

ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय

ॐ श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा

कृं कृष्णाय नमः

गोकुल नाथाय नमः

Janmashtami 2022
Janmashtami 2022

घर की खिड़कियों से जुड़ी है आपकी किस्मत, कर लें ये 6 उपाय; देखें चमत्कार Windows Vastu Tips

ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा

ॐ श्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री

हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन। आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन

ओम क्लीम कृष्णाय नमः

ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे। सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।

Janmashtami 2022
Janmashtami 2022

ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति जन्माष्टमी के दिन सच्चे मन से इन मंत्रों का जाप करता है, उन्हें भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, लड्डू गोपाल की कृपा से सौभाग्य, आरोग्य, समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही, खास मंत्रों के जाप से संकट और भय से मुक्ति मिलती है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।