Holi 2023 Money Totke: होली का दिन और रात तंत्र साधना के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। (Holi 2023) मान्यता है होली पर किए गए उपाय सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही उनका फल व्यक्ति को बहुत जल्दी प्राप्त होता है। इस साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 16 मिनट पर होगी (Holi 2023) और इस तिथि का अंत 07 मार्च को शाम 06 बजकर 08 मिनट पर होगा। इसलिए होलिक दहन 7 मार्च शाम को होगा। आइए जानते हैं इस दिन ज्योतिष अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए…Holi 2023
Holi 2023 Money Totke
व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
यदि कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें। ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की मान्यता है।
धन में वृद्धि होने की मान्यता
होलिका दहन से पहले 7 पान के पत्ते लें। होलिका दहन के वक्त 7 बार चारों तरफ घूमकर उसकी परिक्रमा करें। हर बार की परिक्रमा पूरी करने पर एक पान का पत्ता होलिका में अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है।
अचानक धनलाभ देगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशि वालों की होगी बल्ले बल्ले Guru Gochar 2023
मां लक्ष्मी रहेंगी प्रसन्न
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हो तो होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित करने से आपके घर से धन की तंगी दूर हो सकती है। साथ ही जलती होली में नारियल के साथ पान और सुपारी भी चढ़ाएं। ऐसा करने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है।
रात्रि को जलाएं सरसों के तेल का दीपक
अगर आपका कोई काम बनते- बनते रह जाता हो तो होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख – समृद्धि की प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे।
Holi 2023 : कब है होली ? होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
होली की राख का करें ये उपाय
अगर काफी मेहनत के बाद भी आपकी आय में इजाफा नहीं हो पा रहा हो तो होलिका दहन के अगले दिन सुबह होली की राख लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर लें। साथ ही उस कपड़े में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और 5 पीली कौड़ी रख लें। फिर इस पोटली को धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन की आवक हमेशा बनी रहेगी। साथ ही धन के देवता कुबेर की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
सबसे पहले राशिफल और धर्म की खबरें पढ़ने के लिए Google News पर हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल