Hartalika Teej Upay

मिलेगा पसंदीदा जीवनसाथी, हरतालिका तीज पर करें ये काम Hartalika Teej Upay

Hartalika Teej Upay / Remedies For Marriage: हिंदू धर्म में हर तिथि का अपना महत्व है. (Hartalika Teej Upay) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मां पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस बार हरतालिका (Hartalika Teej Upay) तीज 30 अगस्त के दिन पड़ रही है. इस दिन कुंवारी और सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. इसे गौरी तृतीया व्रत के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव और मां गौरी की पूजा विधि-विधान से करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Hartalika Teej Upay

Hartalika Teej Upay
Hartalika Teej Upay

मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत रखने से मनचाहा प्यार, अच्छा जीवनसाथी, अच्छा ससुराल, पति की अच्छी नौकरी आदि सब कुछ पाया जा सकता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कन्या के विवाह में देरी हो रही है, या मनचाहा वर नहीं मिल रहा. या फिर रिश्ता हो कर बार-बार टूट जाता है. हरतालिका तीज के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. इसके साथ ही कुछ उपायों को करना भी जरूरी है.

एक आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, इन बातों का रखना होगा ध्यान Mirror Vastu

विवाह के लिए कर लें ये उपाय

– विवाह योग्य कन्या को हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव-गौरी के मंदिर में जाकर गौरी-शंकर को दो पान और दो सुपारी के जोड़े अर्पित करें. इससे जल्द शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

Hartalika Teej Upay
Hartalika Teej Upay

– अगर आपको अपनी कन्या के लिए कोई लड़का पसंद आ गया है. लेकिन किसी न किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो हरतालिका तीज के दिन मंदिर के आंगन में जाकर अनार के पेड़ लगा दें. नियमित रूप से उसमें जल अर्पित करने से सभी परेशानियों का हल होगा.

– अगर आपकी लड़के अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे हैं, तो हरतालिका तीज से शुरू करते हुए नियमित शिवलिंग और मां गौरी पर जल में कच्चा दूध मिलाकर अर्पित करें. इसके साथ ही गाय को हरा चारा भी खिलाएं.

– दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए हरतालिका तीज के दिन गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें.

Hartalika Teej Upay
Hartalika Teej Upay

– मान्यता है कि पति की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए हरतालिका तीज के दिन गौरी-शंकर की लाल रंग के फूल से पूजा करें. और उनकी 11 परिक्रमा करें.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत

एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today