Hariyali Teej 2022 Muhurat

कब है हरियाली तीज? बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त Hariyali Teej 2022

Hariyali Teej 2022 Puja Shubh Muhurat: हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का व्रत यदि कुंवारी कन्‍याएं रखें तो उन्‍हें अच्‍छा (Hariyali Teej 2022) पति मिलता है. वहीं सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद दांपत्‍य के लिए यह व्रत रखती हैं. (Hariyali Teej 2022) हरियाली तीज सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मनाते हैं. इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई 2022, रविवार को मनाई जाएगी. हरियाली तीज के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. इस बार हरियाली तीज पर शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

Hariyali Teej 2022 Muhurat

Hariyali Teej 2022 Muhurat
Hariyali Teej 2022 Muhurat

इसलिए मनाई जाती है हरियाली तीज
पौराणिक कथाओं के मुताबिक इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. यह भी उल्‍लेख है कि भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 107 जन्म लिए थे और कठोर तपस्‍या की थी. इसके बाद 108वें जन्म में लंबे इंतजार के बाद भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था. माना जाता है कि यदि इस दिन लड़कियां व्रत रखें तो उन्‍हें मनपसंद वर मिलता है. वहीं सुहागिनें यह व्रत करें तो उन्‍हें अखंड सौभाग्‍य मिलता है.

कंगाली का कारण बन सकती है घर में रखी है ये मूर्ति Vastu Tips

अगर हाथ में पहनते हैं कलावा तो जान लें नियम, वरना हो सकता है नुकसान Kalawa Rules

Hariyali Teej 2022 Muhurat
Hariyali Teej 2022 Muhurat

हरियाली तीज पर बना रवि योग
हरियाली तीज पर इस साल एक बेहद शुभ योग रवि योग बन रहा है. इसे पूजा-पाठ, धर्म-कर्म के लिए बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही रवि योग में किए गए काम शुभ फल देते हैं. 31 जुलाई की दोपहर 02:20 बजे से 1 अगस्त की सुबह 06:04 बजे तक रवि योग रहेगा. हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और शिव जी की पूजा करने के साथ-साथ माता पार्वती को श्रृंगार की चीजें अर्पित करना चाहिए.

क्या घर पर शनि की पूजा करनी चाहिए? Shani Puja Niyam

शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध? Shivling Jalabhishek

Hariyali Teej 2022 Muhurat
Hariyali Teej 2022 Muhurat

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।