Hariyali Amavasya

कब है हरियाली अमावस्या? करें ये सरल काम, मिलेगा देवों का आशीर्वाद Hariyali Amavasya 2022

Hariyali Amavasya 2022: हर माह कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन अमावस्या (Hariyali Amavasya) तिथि मनाई जाती है. हिंदू धर्म में हर (Hariyali Amavasya) अमावस्या का अपना अलग महत्व है. सावन माह में आने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के नाम से जानते हैं. इस बार हरियाली अमावस्या 28 जुलाई, गुरुवार की पड़ रही है.

अमावस्या का दिन स्नान-दान, पूजा-पाठ, व्रत, पितर तर्पण आदि के लिए होता है. हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण किया जाता है और भगवान शिव की पूजा की परंपरा है. आइए जानें इस दिन का महत्व और पूजन विधि के बारे में.

Hariyali Amavasya 2022

Hariyali Amavasya
Hariyali Amavasya

हरियाली एकादशी शुभ मुहूर्त 2022

सावन माह में आने वाले सभी त्योहारों का विशेष महत्व है. इस माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है. सावन अमावस्या की तिथि 27 जुलाई, बुधवार रात 9 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई, गुरुवार रात 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि को देखते हुए 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी.

हरियाली अमावस्या का महत्व

ग्रंथों के अनुसार इस दिन धार्मिक पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन पीपल, बरगद, केला,नींबू, तुलसी और आंवला जैसे पेड़-पौधे लगाए जाते हैं. जिन पौदों में देवी-देवताओं का वास होता है, ये पौधे लगाकर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन वृक्षारोपण से पितर प्रसन्न होकर वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन पितरों का तर्पण औप पिंडदान का भी विशेष महत्व है.

हरिद्वार में रहने, खाने-पीने की है फ्री व्यवस्था Free Stay in Haridwar

Hariyali Amavasya
Hariyali Amavasya

हरियाली अमावस्या पूजन विधि

सावन का महीना भगवान शिव को ही समर्पित है इसलिए हरियाली अमावस्या पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. अगर संभव न हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर लें. स्नान के बाद साफ कपड़े पहन लें और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. माता पार्वती का ऋंगार करें, शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करने के साथ बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद फूल और फल अर्पित करें. इसके बाद ओम उमामहेश्वाय नमः का जाप करें. इस दिन किसी जरूरतमंद या गरीब को दान अवश्य दें.

अपने दम पर जीवन में बहुत आगे जाते हैं इस राशि के लोग Zodiac Sign

Hariyali Amavasya
Hariyali Amavasya

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।