Ganesh Sthapana 2022: 31 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी है. (Ganesh Sthapana 2022) इस दिन घरों में और सार्वजनिक स्थानों पर गणेश (Ganesh Sthapana 2022) जी की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इस साल बुधवार के दिन गणेशोत्सव (Ganesh Sthapana 2022) पर्व शुरू होने से यह 10 दिन और भी शुभ हो गए हैं. ज्योतिषविदों के मुताबिक यदि इन 10 दिनों के दौरान गणपति बप्पा की विधि-विधान से पूजा करें और कुछ नियमों का पालन करें तो पूरे साल सुख-समृद्धि की बारिश होती है. साथ ही गणेश जी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
Ganesh Sthapana 2022
गणेश स्थापना के नियम
– गणपति की मूर्ति ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में स्थापित करें. मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर हो.
– गणेश स्थापना जिस जगह पर करें, वहां हमेशा सफाई रहनी चाहिए. यहां ना तो कचरा रहे और ना ही किसी तरह की अशुद्धि रहे. चमड़े का सामान इस जगह के आसपास न लाएं.
– गणेश स्थापना कर रहे हैं तो रोज सुबह पूजा और शाम को आरती करें. सुबह-शाम भगवान को भोग लगाएं, धूप-दीप दिखाएं.
गणेश जी की कृपा से इन 3 राशि वालों को होगा धन लाभ Shukra Gochar 2022
– गणेश जी की मूर्ति स्थापित होने के बाद उसे हिलाएं नहीं. विसर्जन के समय ही मूर्ति को हिलाएं.
– गणेश जी को गलती से भी तुलसी की पत्तियां न चढ़ाएं. गणपति को दूर्बा ही चढ़ाई जाती है.
– गणपति स्थापना के दौरान अपने मन में ना तो बुरे भाव लाएं और ना ही कोई गलत काम करें.
– गणेश स्थापना के दौरान घर में ना तो नॉनवेज-शराब आदि लाएं और ना ही ऐसी तामसिक चीजों का सेवन करें. गणेशोत्सव के दौरान लहसुन-प्याज भी नहीं खाना चाहिए.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।