Ganesh Chaturthi 2022 Date: इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) 31 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. साथ ही गणपति (Ganesh Chaturthi 2022) का आगमन बेहद शुभ योग में हो रहा है यानी कि शुभ योग में गणपति (Ganesh Chaturthi 2022) घर-घर में विराजेंगे. भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश स्थापना की जाती है.
10 दिन अपने भक्तों के साथ रहने के बाद गजानन वापस अपने लोक को चले जाते हैं और गणेश विसर्जन के साथ गणेशोत्सव पर्व संपन्न होता है. आइए जानते हैं साल 2022 में गणेश स्थापना और गणेश विजर्सन का तारीख, शुभ मुहूर्त क्या है.
Ganesh Chaturthi 2022 Date
ऐसे पुरुष को एक्सट्रा मेरिटल अफेयर्स से भी नहीं मिलती शांति Extra Marital Affairs
गणेश चतुर्थी 2022 पर बना शुभ संयोग
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022, बुधवार को है. यानी कि 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व बुधवार से शुरू होगा. बुधवार के दिन अपने भक्तों के बीच गणेश जी का आगमन बेहद शुभ है.
जो लोग पंडाल में या अपने घर में गणपति की स्थापना करना चाहते हैं, उन्हें गणेश जी की स्थापना शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त की दोपहर से शुरू होगी और 31 अगस्त को दोपहर 03:23 बजे समाप्ता होगी. लिहाजा 31 अगस्त की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक गणेश जी की मूर्ति की स्थापना का शुभ समय रहेगा.
9 सितंबर को होगा गणपति विसर्जन
31 अगस्त को गणपति स्थापना के 10 दिन बाद 9 सितंबर को भगवान गणेश अपने धाम को लौट जाते हैं. इसी दिन लोग ‘गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ गणेश विसर्जन करते हैं. इस दिन अनंत चतुदर्शी तिथि रहती है. इसके बाद 15 दिन के पितृ पक्ष शुरू होते हैं. पितृ पक्ष के दौरान लोग पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध आदि करते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।