Diwali 2022 : Surya Grahan 2022: हिंदू धर्म में कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दीपावली (Diwali 2022) का पर्व मनाया जाता है. इस बार (Diwali 2022) दिवाली 24 अक्टूबर की पड़ रही है. वहीं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी दिवाली (Diwali 2022) से अगले दिन ही पड़ रहा है. इस साल दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया होगा और दूसरी ओर इस बार महानिशीथ काल का योग भी बन रहा है. इस बार दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर के दिन पड़ेगा और दिवाली की रात से ही इसका सूतक काल शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं दूसरे सूर्य ग्रहण की तिथि और दिवाली तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में.
Diwali 2022
सूर्य ग्रहण का समय 2022
ज्योतिष के अनुसार साल 2022 का दूसरा ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. बता दें कि भारत के समय के हिसाब से 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा. हालांकि, ये सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. इसलिए इसके अशुभ प्रभाव भी न के बराबर ही होंगे.
दिवाली 2022 तिथि
बता दें कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर शाम 5 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 18 मिनट तक है. वहीं, इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. इस दिन प्रदोष व्रत की पूजा का समय शाम 5 बजकर 50 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 22 मिनट तक है.
बेहद चमत्कारी है भगवान शिव का ये मंदिर Airavatesvara Temple
कनखजूरा का दिखना भी देता है शुभ-अशुभ संकेत Kankhajura Vastu Tips
सूर्य ग्रहण का सूतक काल समय
25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि, ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. लेकिन इसका सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू हो जाता है. इसलिए दिवाली की रात 2 बजे से सूर्य ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा.
महानिशीथ काल में है दिवाली
दीपावली की रात तंत्र साधना के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है. और इस बार दिवाली पर महानिशीथ काल लग रहा है. पंचाग के अनुसार ये काल 24 अक्टूबर को रात 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 25 अक्टूबर रात 1 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. कहते हैं कि तंत्र विद्या के लिए महानिशीथ काल को सबसे शुभ माना जाता है. इस दौरान महाकाली की पूजा का विधान है.
इन राशियों की रातों रात चमक सकती है किस्मत! मंगल देंगे शुभ फल Horoscope Mars Transit
वक्री हुए बृहस्पति, इन राशियों को होगा विशेष लाभ Guru Vakri 2022
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।